scriptतंबू गाड़कर अंबिकापुर में बनाया था ठिकाना, दूसरे जिले में की चोरी, 6 अपचारी समेत 8 आरोपी गिरफ्तार | Thieves gang arrested: 8 thieves arrested including 6 child accuse | Patrika News

तंबू गाड़कर अंबिकापुर में बनाया था ठिकाना, दूसरे जिले में की चोरी, 6 अपचारी समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

locationबलरामपुरPublished: Jan 16, 2021 11:46:16 pm

Thieves gang arrested: शहर में संदिग्ध रूप से रह रहे थे बिहार (Bihar) के विभिन्न जिलों के आरोपी, पुलिस (Police) ने कब्जे से नकद समेत जेवरात किए बरामद

तंबू गाड़कर अंबिकापुर में बनाया था ठिकाना, दूसरे जिले में की चोरी, 6 अपचारी समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

thieves gang arrested

राजपुर. ग्राम नवकी मोड़ पर किराए के सूने मकान में नकद सहित जेवरात मिलाकर तीन लाख से अधिक की चोरी के मामले में पुलिस ने 6 अपचारी सहित 8 आरोपियों (Thieves gang) को पकड़ा है। ये सभी बिहार के निवासी हैं तथा अंबिकापुर के खरसिया नाका के समीप तंबू लगाकर रह रहे थे। इन्होंने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करजी निवासी संजय सांडिल्य ग्राम नवकी मोड़ पर किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है। 10 जनवरी को वह परिवार के साथ ग्राम करजी गया था।
10 जनवरी की ही रात अज्ञात चोरों (Thieves) ने सूने मकान का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपए नकद, मंगल सूत्र, पायल तीन नग, बिछिया तीन जोड़ी पार कर दिया था। कुल चोरी 3 लाख 20 हजार की बताई गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी थी।
इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि अंबिकापुर के खरसिया नाका क्षेत्र में बिहार के खैरवार लोग तंबू गाड़कर रह रहे हैं तथा इनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। इस पर पुलिस टीम ने अंबिकापुर आकर तंबू में रह रहे लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी का जुर्म कबूला।

6 अपचारी समेत 8 गिरफ्तार
जुर्म स्वीकार कर लिए जाने के बाद पुलिस ने 6 अपचारी व दो युवा आरोपी बिहार के जहानाबाद निवासी 20 वर्षीय रामू खैरवार व रोहतास जिला के मलिनगर निवासी 19 वर्षीय क्रोध खैरवार को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। इनके पास से चोरी की रकम 11200 रुपए, चांदी का पायल २ नग, चांदी की बिछिया 1 नग, सब्बल दो नग, पलास 1 नग व हसिया 1 नग बरामद किया।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सुधीर सिंह, शशिशेखर तिवारी, नरेंद्र कश्यप, छविकांत पैंकरा, आकाश तिवारी, जमुना राजवाड़े व विष्णुकांत मिश्रा शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो