scriptस्टेट हाइवे पर खड़े ट्रक में जा टकराया सरिया लोड ट्रक, ड्राइवर की दर्दनाक मौत, लिफ्ट लेकर बैठी महिला की ये हो गई हालत | Truck accident: Truck collided from standing truck, Driver death | Patrika News

स्टेट हाइवे पर खड़े ट्रक में जा टकराया सरिया लोड ट्रक, ड्राइवर की दर्दनाक मौत, लिफ्ट लेकर बैठी महिला की ये हो गई हालत

locationबलरामपुरPublished: Feb 07, 2021 08:44:01 pm

Truck accident: दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के केबिन में बैठे क्लीनर व महिला (Woman) घायल, दोनों का अस्पताल (Hospital) में चल रहा इलाज, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जा रहा था ट्रक

स्टेट हाइवे पर खड़े ट्रक में जा टकराया सरिया लोड ट्रक, ड्राइवर की दर्दनाक मौत, लिफ्ट लेकर बैठी महिला की ये हो गई हालत

Truck accident

बसंतपुर. बनारस मार्ग पर शनिवार की रात बसंतपुर थाने से डेढ़ किलोमीटर पहले खड़े रेत लोड ट्रक में तेज रफ्तार सरिया लोड ट्रक पीछे से जा (Truck accident) टकराया।

हादसे में सरिया लोड ट्रक चालक की मौके पर ही मौत (Driver death) हो गई, जबकि ट्रक में लिफ्ट लेकर बैठी एक महिला व क्लीनर घायल हो गए। पुलिस ने जेसीबी व गैस कटर का उपयोग कर मृतक व घायलों को बाहर निकाला। दोनों घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।

शनिवार की रात लगभग 11 बजे छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रदेश जा रहा रेत लोड ट्रक क्रमांक यूपी 65 ईटी 6438 बनारस मार्ग पर बसंतपुर थाने से लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले खड़ा था। इसी दौरान रायगढ़ से सरिया लोड कर कानपुर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यूपी 64 एटी 9696 रेत लोड ट्रक में पीछे से जा टकराया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सरिया लोड ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में इस ट्रक के चालक उमेश पाल की मौके पर ही मौत (Death on the spot) हो गई। वहीं ट्रक में सवार क्लीनर अम्रेश पाल व एक महिला पकनी निवासी रागिनी सिंह घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची बसंतपुर पुलिस ने जेसीबी व गैस कटर का उपयोग कर मृतक व घायलों को बाहर निकाला। घायलों को बसंतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज जारी है।

लिफ्ट लेकर बैठी थी महिला
बताया जा रहा है कि महिला बनारस मार्ग स्थित रेवटी ढाबा के पास से ट्रक में लिफ्ट लेकर बैठी थी। जिस ट्रक से पीछे से जाकर सरिया लोड ट्रक टकराया, उसमें रेत ओवरलोड था। हर दिन बनारस मार्ग पर ट्रकों में क्षमता से अधिक रेत भरकर यूपी ले जाया जा रहा है, इसके बावजूद जिम्मेदार विभागों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो