Video Gallery : चार बार पलटकर बीच सड़क पर सीधा खड़ा हो गया ट्रक, लगा जाम
अंवराझरिया घाट स्थित अंधे मोड़ पर पलट गया सीमेंट लोड ट्राला, 2 घंटे तक लगा रहा जाम
Published: 09 Feb 2018, 09:47 PM IST
बलरामपुर. अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच-343 के अवराझरिया अंधा मोड़ के पास सीमेंट लोड ट्राला पलट जाने से करीब 2 घंटा जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची बलरामपुर पुलिस ने बीच सड़क से ट्रक को हटवाया। इसके बाद आवागमन शुरु हो गया।
बलरामपुर से करीब 7 किलोमीटर दूर अंवराझरिया अंधा मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे ट्राला क्रमांक सीजी 04 जेडी-7594 पलट गया। ड्राइवर 40 वर्षीय रामेश्वर सिंह पिता रामनरेश निवासी रायगढ़ से ट्राला में सीमेंट लोड कर गढ़वा लेकर जा रहा था। अवराझरिया अंधा मोड़ के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्राला चार राउंड पलटते हुए मुख्य मार्ग के बीचों-बीच खड़ा हो गया। इससे सड़क पर सीमेंट फैल गया।
अब पाइए अपने शहर ( Balrampur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज