scriptदेवरानी ने जीता बीडीसी चुनाव लेकिन उसकी जगह जेठानी ने ग्रहण किया शपथ, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग भी की | Weird News: Devrani won BDC election but oath took by jethani | Patrika News

देवरानी ने जीता बीडीसी चुनाव लेकिन उसकी जगह जेठानी ने ग्रहण किया शपथ, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग भी की

locationबलरामपुरPublished: Mar 13, 2020 07:33:01 pm

Weird News: जिला पंचायत सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों ने कलक्टर से की मामले की शिकायत, निर्वाचन निरस्त कर पुन: निर्वाचन कराने की मांग

देवरानी ने जीता बीडीसी चुनाव लेकिन उसकी जगह जेठानी ग्रहण किया शपथ, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग भी की

BDC oath ceremony

रामानुजगंज. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से निर्वाचित जितनी देवी के स्थान पर उनकी जेठानी नीलम ठाकुर द्वारा जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की वोटिंग में भाग लेने एवं शपथ ग्रहण में शपथ लेने की शिकायत जिला पंचायत सदस्य रामचरित्र सोनवानी, ग्राम पंचायत कामेश्वरनगर के सरपंच, उप सरपंच एवं सचिव द्वारा कलेक्टर से की गई है। (Weird News)

कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत कामेश्वरनगर की नीलम ठाकुर पति उपेंद्र नायक द्वारा जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की वोटिंग में मत डाला गया।

वहीं जनपद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली गई, जबकि जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 से नीलम ठाकुर की देवरानी जितनी देवी पति ओमप्रकाश निर्वाचित हुई हैं।
जितनी देवी की जगह नीलम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने एवं जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव में वोट करने के लिए जितनी देवी को तत्काल जनपद सदस्य के चुनाव को निरस्त करने एवं पुन: निर्वाचन करवाने साथ ही दोषियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग भी की गई है ।

धमकी के बाद हुई शिकायत
जिला पंचायत सदस्य एवं कामेश्वरनगर के सरपंच, उप सरपंच एवं सचिव ने बताया कि नीलम ठाकुर जिनके पति जनपद पंचायत वाड्रफनगर में मनरेगा में टीए के पद पर कार्यरत हैं। नीलम ठाकुर द्वारा जितनी देवी की जगह पर ग्राम सभा में आकर एजेंडा से हटकर कार्य करने के लिए धमकी तथा गाली-गलौज एवं निर्माण कार्यों में पंचायतों में सरपंच सचिव को गलत तरीके से कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जिसके बाद पूरे फर्जीवाड़े की शिकायत की गई।

प्रमाण के साथ की शिकायत
जितनी देवी की जगह नीलम ठाकुर द्वारा शपथ लेने एवं वोटिंग करने की शिकायत प्रमाण के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा कलक्टर से की गई है।

कलक्टर से की गई शिकायत में शपथ ग्रहण के दौरान जितनी देवी की जगह नीलम ठाकुर द्वारा शपथ लेने की फोटो भी शिकायत के साथ लगाई गई। जिला पंचायत सदस्य रामचरित्र सोनवानी ने मामले में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज करने की मांग की गई है।

बलरामपुर जिले में क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Balrampur Crime News

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो