स्कूल बंद हुए तो वर्दी पहन फर्जी दरोगा बना टीचर, एसपी काे चिट्ठी लिख पत्नी ने पकड़वाया
बलरामपुरPublished: Aug 23, 2021 06:06:02 pm
कोरोना में स्कूल बंद हुए ताे एक सरकारी टीचर ने दरोगा की वर्दी बनवा ली और लोगों से अवैध वसूली करने लगा। एक दिन पत्नी काे भी वर्दी का रूआब दिखाया तो


फर्जी दरोगा
रामपुर ( rampur ) सरकारी स्कूल में तैनात एक टीचर के दिमाग में दरोगा बनने का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने बिना वर्दी की गरिमा को समझे ही पुलिस की वर्दी सिलवाई और दरोगा बन गया। मार्केट से पीतल के स्टार खरीदकर उसने अपने कंधों पर सजा लिए लोगों पर रॉब गालिब करने लगा। यह सब करने के लिए टीचर की पत्नी ने इंकार किया लेकिन वह नहीं माना और पत्नी के साथ ही मारपीट कर दी। दरोगा की मारपीट से तंग आकर पत्नि ने अपने पति की काली करतूत का खुलासा करने के लिए एसपी अंकित मित्तल को लिखित शिकायत की। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी टीचर दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।