6 बॉटल पानी खरीदकर दुकानदार को दिया 500 का नोट, पुलिस तक पहुंची बात तो सामने आई घिनौने धंधे की सच्चाई
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पानी खरीदने वाले युवक को किया गिरफ्तार, 44 हजार 500 रुपए के नकली नोट किए बरामद

रामानुजगंज. बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वार्ड क्रमांक-2 में संचालित जनरल स्टोर दुकान में बुधवार को 500 का नकली नोट देकर सामान खरीदने के बाद युवक कार से फरार हो गया।
दुकानदार की सूचना पर रामानुजगंज पुलिस ने उसे घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से 44 हजार 500 रुपए का नकली नोट जब्त किया है। पुलिस ने गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक- 2 निवासी विवेक गुप्ता की मंगलम लॉज के बगल में जनरल स्टोर दुकान है। बुधवार को चंदौरा थाना अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर निवासी 32 वर्षीय अभय गुप्ता पिता सुरेंद्र गुप्ता अपनी सैंट्रो कार क्रमांक सीजी 15 बी -6773 से दुकान में पहुंचा।

यहां उसने 500 रुपए का नोट थमाकर ६ नग पानी बोतल, 20 नग डिस्पोजल कुल 85 रुपए का सामान खरीदा व 415 रुपए दुकानदार से लेकर चला गया। इधर जब दुकानदार ने नोट की जांच की तो वह नकली निकला।
इस पर उसने तत्काल इसकी सूचना रामानुजगंज पुलिस को दी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर वाड्रफनगर रोड की ओर भागे आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने तलाशी में उसके पास से 500 रुपए के 29 नग व 2 हजार रुपए के 15 नग कुल 44 हजार 500 रुपए का नकली नोट जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 489 ख व 489 ग के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
पूरी कार्रवाई एसपी टीआर कोशिमा व एएसपी पंकज शुक्ला के मार्गदर्शन में हुई। इसमें एसडीओपी नितेश गौतम, रामानुजगंज थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, एसआई ललित यादव, केबी पटेल, एएसआई राजकुमार साहू, मनोज सिंह, प्रधानआरक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, आरक्षक रामकुमार भगत, मुनेश्वर पोर्ते, जगमोहन तिर्की व सूरज सिंह शामिल रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Balrampur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज