UP Rain Alert: यूपी में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। ऐसे में अब बारिश का सिलसिला जारी ही रहेगा। जहां शुक्रवार को प्रदेश में ऐसी स्थिति रही कि कई जिलों में भारी बारिश हुई तो वहीं शनिवार को भी कई इलाकों में तेज बारिश गरज और चमक के साथ हो रही है।
Balrampur news : बलरामपुर में शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे ट्रक चालक को झपकी आने की वजह से भीषण हादसा हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस भी डेढ़ घंटे बाद पहुंची।
बलरामपुर योगी राज में भी जिम्मेदार कर्मचारी शासन की साख को बट्टा लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर जनपद में सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बाढ़ राहत के नाम पर किसानों के नुकसान की भरपाई दिलाने के लिए लेखपाल का पुत्र गांव में अवैध वसूली कर रहा है।
बलरामपुर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद से एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है। जिसमें मित्र पुलिस प्रसव के लिए एक महिला को चारपाई पर लेटा कर ले जाते दिख रही है। सोशल मीडिया पर पुलिस की यह संवेदनशीलता देख हर कोई सेल्यूट कर रहा है।
बलरामपुर भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन एमडीएस रिसार्ट तुलसीपुर में किया गया जिसमें लोकसभा श्रावस्ती क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सभासद आदि सम्मिलित रहे।
बलरामपुर स्टंट करने के जुनून के कारण आज दो युवक असमय काल के गाल में समा गए। सरयू नहर में नहाते वक्त स्टंट कर वीडियो बनाना इन दो युवकों को महंगा पड़ गया। नहर में डूब जाने के कारण इनकी दर्दनाक मौत हो गई।
Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 284 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए एक-एक पौध दिया गया कि वह अपने घरों पर रोपित कर शादी को यादगार बनाएं।
बलरामपुर जन-जन में राष्ट्र भाव जागृत करने तथा स्वतंत्रता के प्रतीकों का सम्मान करने के लिए इस बार आगामी स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तीन लाख घरों पर तिरंगा लहराने की तैयारी है। इस झंडे को तैयार करने की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपा गया है।