बलरामपुर

ब्रांडेड कंपनियों की शीशियों में नकली शराब भरते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार, नकली बारकोड के बंडल बरामद

– आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को भेजा जेल

बलरामपुरFeb 18, 2021 / 08:14 pm

Neeraj Patel

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलरामपुर. जिले में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर ब्रांडेड कंपनियों की शिशियों में नकली शराब भरते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से टीम ने अंग्रेज़ी व देशी ब्रांडेड कंपनियों की शीशियों में भरते हुए मय स्पिरिट, केमिकल, अल्कोहलो मीटर, बड़ी संख्या में खाली बोतल व ढक्कन, नकली बारकोड के बंडल बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम और थाना गौरा थाने की पुलिस ने ग्राम जैतापुर के एक घर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान मौके पर 20 ली0 जरीकेन, लगभग 15 लीटर स्प्रिट, एक जरीकेन में 03 ली0, कैरेमल युक्त मिश्रित शराब, राॅयल स्टैग ब्राण्ड की 09 शीशी बनाई हुई शराब, लालपरी देशी शराब की कुल 19 शीशी (प्रत्येक 200 मिली0), लगभग 6500 नये टक्कन, राॅयल स्टैग की 64 एवं इम्पीरियल ब्लू की 57 खाली शीशी, एक मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना बरामद हुई।

मौके पर मौजूद दो अभियुक्त संदीप तिवारी उर्फ गुल्ले और संतोष जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों ने पूछताछ में नकली शराब बनाकर उसकी कंपनी ब्रांडिंग करके बाजार में बेचने की बात स्वीकार की। अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। दबिश के दौरन आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी,आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह, प्रभारी निरीक्षक गौरा चौराहा राजितराम सहित पुलिसबल मौजूद रहे।

Home / Balrampur / ब्रांडेड कंपनियों की शीशियों में नकली शराब भरते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार, नकली बारकोड के बंडल बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.