बलरामपुर

दैवीय आपदा से बचने के लिये NDRF चला रहा जागरूकता अभियान, दिया जा रहा प्रशिक्षण

दैवीय आपदा से बचाने के लिये एनडीआरएफ की टीम पिछले एक माह से जागरुकता अभियान चला रही है।

बलरामपुरSep 08, 2018 / 07:35 am

आकांक्षा सिंह

दैवीय आपदा से बचने के लिये NDRF चला रहा जागरूकता अभियान, दिया जा रहा प्रशिक्षण

बलरामपुर. भूकम्प और बाढ़ के हाई रिस्क जोन पर स्थित बलरामपुर को दैवीय आपदा से बचाने के लिये एनडीआरएफ की टीम पिछले एक माह से जागरुकता अभियान चला रही है। विभिन्न स्कूलों और सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओ में जाकर एनडीआरएफ की टीम लोगों को प्रशिक्षित कर रही है। स्कूली छात्र-छात्राओं को विशेष रुप से प्रशिक्षित किया जा रहा है क्योंकि भारत-नेपाल सीमा पर स्थिति यह जिला बाढ़ की दृष्टि से जितना संवेदनशील है उससे कहीं ज्यादा भूकम्प के हाई रिस्क जोन के मुहाने पर बैठा है।

दैवी आपदा के समय राहत और बचाव कार्य को लेकर एनडीआरएफ के लोगों को प्रशिक्षित कर रही है। जनपद बलरामपुर प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभीषिका से जूझता रहता है। जिले की तीनों तहसील बलरामपुर, उतरौला तथा तुलसीपुर के सैकड़ों गांव तथा हजारों एकड़ फसलें प्रत्येक वर्ष बाढ़ से बर्बाद होती हैं। तमाम जनहानि भी होती है। अज्ञानतावश कई लोग बाढ़ में फंसकर अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। इसी प्रकार गर्मियों में आगजनी की शिकायतें भी बड़े पैमाने पर होती हैं। इसमें भीतमाम जन धन की हानि होती है। जिला प्रशासन द्वारा बरसात शुरू होते ही इस वर्ष एनडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया था। इस वर्ष अभी तक बाढ़ का ज्यादा प्रकोप तो नहीं हुआ है परंतु एनडीआरएफ टीम के लोग लगातार विद्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों परजाकर विद्यार्थियों व आम जनता को देवी आपदा से निपटने के तरीके बताते हैं।

इसी क्रम में आज बलरामपुर डीएवी इंटर कॉलेज परिसर में छात्राओं को दैवीय आपदा से निपटने के तरीके बताए। एनडीआरएफ टीम के कमांडर अब्दुल्ला ने बताया कि बाढ़ आगजनी व भूकंप जैसे दैवीय आपदा के समय किस तरह धैर्यपूर्वक सावधानी बरतते हुए अपने को बचाना है तथा यथासंभव दूसरे के लिए मदद करनी है। बगैर किसी संसाधन के वहां पर मौजूद संसाधनों के द्वारा घायलों की सहायता उपकरणों का निर्माण जैसे की बोतल नारियल चारपाई कंबल चद्दर के माध्यम से सहायता उपकरण तैयार करके उसका उपयोग करने की भी जानकारी दी गई। बचाव के कुछ प्रयोग करके बताए गए जिसे वहां मौजूद छात्राओं तथा शिक्षकों ने ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान टीम के उप कमांडर राकेश कुमार, मुख्य आरक्षक जगत सिंह,विकास भरत, आरक्षक उदयकुशवाहा, सुशील कुमार, विनय कुमार, उमेश अवस्थी, मुकेश कुमार व नन्हेलाल के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर वर्मा, अजय सिंह पिंकू,काशी प्रशाद शर्मा, दिलीप श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी तथा छात्र- छात्राएं मौजूद थी।

Hindi News / Balrampur / दैवीय आपदा से बचने के लिये NDRF चला रहा जागरूकता अभियान, दिया जा रहा प्रशिक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.