बलरामपुर

बलरामपुर : चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित, सीओ, थानेदार, और इंस्पेक्टर LIU के विरुद्ध विभागीय जांच

बलरामपुर में नगर कोतवाली क्षेत्र के गदुरहवा मोहल्ले में हुये भीषण बारुदी विस्फोट में एक युवक की मौत हो गयी थी, जबकि दो अन्य महिलाए गम्भीर रूप से घायल हो गयी थीं।

बलरामपुरSep 08, 2020 / 03:21 pm

Hariom Dwivedi

एसपी देवरंजन वर्मा ने अभिसूचना संकलन में लापरवाही बरतने पर बलुहा के चौकी इन्चार्ज शैलेन्द्र यादव और एलआईयू के बीट प्रभारी सब इन्सपेक्टर सरताज मिश्रा को निलम्बित कर दिया गया है

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलरामपुर. बलरामपुर में सोमवार को हुये भीषण बारुदी विस्फोट के मद्देनजर क्षेत्र के चौकी इन्चार्ज समेत पांच लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही सीओ सिटी, इन्पेक्टर नगर और एलआईयू इन्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं। सोमवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के गदुरहवा मोहल्ले में घनी आबादी के बीच हुये भीषण बारुदी विस्फोट में एक युवक की मौत हो गयी थी, जबकि दो अन्य महिलाए गम्भीर रूप से घायल हो गयी थीं।
एसपी देवरंजन वर्मा ने अभिसूचना संकलन में लापरवाही बरतने पर बलुहा के चौकी इन्चार्ज शैलेन्द्र यादव और एलआईयू के बीट प्रभारी सब इन्सपेक्टर सरताज मिश्रा को निलम्बित कर दिया गया है। इसके अलावा तीन अन्य आरक्षी आलोक, अवधेश चौरसिया, राहुल कुमार को लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया गया है। इस घटना पर गम्भीर रुख अख्तियार करते हुये एसपी देवरंजन वर्मा ने सीओ सिटी मनोज कुमार यादव, नगर कोतवाल राजित राम और एलआईयू इन्सेपक्टर एसके राय के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्रा को विभागीय जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Hindi News / Balrampur / बलरामपुर : चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित, सीओ, थानेदार, और इंस्पेक्टर LIU के विरुद्ध विभागीय जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.