script#Mayawati, Birthdays: धूमधाम से मनाया गया मायावती का 61वां जन्मदिन  | BSP Supremo Mayawati 61st Birthday celebrated with enthusiasm News in Hindi | Patrika News

#Mayawati, Birthdays: धूमधाम से मनाया गया मायावती का 61वां जन्मदिन 

locationबलरामपुरPublished: Jan 15, 2017 07:05:00 pm

Submitted by:

Ashish Pandey

बसपाईयों ने केक काटकर पार्टी सुप्रीमों को बधाई दी। इस दौरान आयोजित जनसभा में बसपा के नीतियों का जमकर किया बखान।

Mayawati Birthday

Mayawati Birthday

बलरामपुर. बसपा सुप्रिमो मायावती का 61वां जन्मदिन समारोह जिले में कई जगहों पर मनाया गया। बसपाईयों ने केक काटकर पार्टी सुप्रीमों को बधाई दी। इस दौरान आयोजित जनसभा में बसपा के नीतियों का जमकर बखान किया गया। अलग अलग विधानसभाओं में वहां के प्रत्याशियों द्वारा जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया था।
 
बलरामपुर सदर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी राम सागर अकेला ने पार्टी सुप्रीमों मायावती के जन्मदिन का समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। स्थानीय वीर विनय चौक के पास आयोजित समारोह में बसपाईयों ने केक काटकर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा को बधाई देते हुए उनके लम्बी उम्र की कामना की। बसपा प्रत्याशी राम सागर अकेला ने कहा कि प्रदेश की जनता बसपा सुप्रीमों के नीतियों में विश्वास व्यक्त कर रही है और यही वजह है की पार्टी को मिल रहे अपार जनसमर्थन से सभी विपक्षी बौखलाये हुए हैं। इस अवसर पर लालचन्द्र कुलदीप, मुकेश शुक्ल, केके मौर्या, जितेन्द्र यादव, विक्रम अकेला, दल बहादुर सहित भारी संख्या में बसपाई मौजूद रहे। 

इसी तरह गैसड़ी विधानसभा में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ बसपा नेता बद्री प्रसाद चैधरी ने किया। यहां पर बसपा के जोनल कोर्डिनेटर फिदा मोहम्मद व पूर्व विधायक व बसपा प्रत्याशी अलाउद्दीन ने केक काटकर बधाई दी। बसपाईयों ने विधानसभा चुनाव में बहुमत दिलाकर मायावती को पुन: मुख्यमंत्री बनाये जाने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख फसीहुद्दीन खां उर्फ लोहा सिंह, बसपा जिलाअध्यक्ष हरी राम बौद्ध, जिला ंपचायत सदस्य साजिद खां सहित भारी संख्या में बसपाई मौजूद रहे। इसी क्रम में तुलसीपुर विधानसभा में बसपा प्रत्याशी डा. केके सचान व उतरौला विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी परवेज आलम के नेतृत्व में पार्टी सुप्रिमों का जन्मदिन मनाया गया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो