scriptमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन,469 जोड़ों का विवाह संपन्न | Chief Minister mass wedding program organized | Patrika News

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन,469 जोड़ों का विवाह संपन्न

locationबलरामपुरPublished: Nov 14, 2019 05:35:04 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन,469 जोड़ों का विवाह संपन्न

Bride Changed After Wedding In Chomu

पौने बारह लाख रूपए देकर भी युवक को नहीं मिली दुल्हन, घूंघट हटाने पर उड़े होश

बलरामपुर. ज़िले में विधानसभा क्षेत्रवार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जनपद में सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 469 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें 328 हिन्दू व 141 मुस्लिम वर्ग के नवविवाहित जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिला स्तरीय सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम जिला पंचायत परिसर में संपन्न किया गया। जिला पंचायत परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया गया।सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम, सीडीओ अमनदीप डुली, एडीएम अरुण कुमार शुक्ल उपस्थित रहे।
जिला पंचायत में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 108 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।जिसमें 91 हिन्दू जोड़ो का रीति-रिवाज व मन्त्रोंच्चार से विवाह व 17 मुस्लिम जोड़ो का निकाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री व विधायक द्वारा नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बोलते हुये विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार को 51 हजार रुपये दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार को अपनी बेटी के विवाह हेतु कर्ज लेने व जमीन गिरवी रखने की जरुरत नहीं है। अब सरकार गरीब परिवार की बेटी की शादी कराने की जिम्मेदारी निभा रही है। उन्होंने जनपद के पात्र लाभार्थियों से योजना का लाभ बढ़-चढ़कर लिये जाने की अपील की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा आज के दिन प्रदेश के 75 जिलों में 21,000 जोड़ों की शादी करायी जा रही है, जिसके लिये 250 करोड़ का बजट आवांटित किया गया है। उन्होंने कहा कि अब गरीब परिवार को अपनी बेटी की शादी की चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार को बेटी की शादी हेतु 51 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है व समस्त रीति-रिवाज सहित विवाह संपन्न कराया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो