बलरामपुर

धर्म का उद्देश्य लोक कल्याण व सर्वे भवन्तु सुखनः सर्वे संतु निरामय : सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बलरामपुर के तुलसीपुर पहुंचे।

बलरामपुरNov 20, 2019 / 07:50 am

आकांक्षा सिंह

धर्म का उद्देश्य लोक कल्याण व सर्वे भवन्तु सुखनः सर्वे संतु निरामय : सीएम योगी

बलरामपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बलरामपुर के तुलसीपुर पहुंचे। तुलसीपुर स्थित आदि शक्ति माँ पटेश्वरी मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत किया। ब्रम्हलीन महंत महेंद्रनाथ की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित संत सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मलीन महंत श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संत अपना समस्त वन लोक कल्याण हेतु समर्पित कर देते है। भारतवर्ष में सनातन हिंदू धर्म में लोक कल्याण की भावना को विशेष महत्व दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म का उद्देश्य लोक कल्याण व सर्वे भवन्तु सुखनः सर्वे संतु निरामयः होता है।

ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ ने अपना समस्त वन लोगों की सेवा व लोक कल्याण में समर्पित कर दिया। ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ ने लोक कल्याण को मंदिर से जोड़ा, उनके द्वारा मंदिर के माध्यम से लोगों को गौसेवा व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने मंदिर को शिक्षा का स्थान बनाने की पहल करते हुए मंदिर में छात्रों हेतु छात्रावास का निर्माण करवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको अपने संतों के आदर्शों, मूल्यों व उनके द्वारा गये दिखाए रास्ते का अनुकरण करते हुए लोक कल्याण की दिशा में आगे बढ़ते रहना चाहिए। हमें अपनी परंपरा को भूलना नहीं चाहिए। हमें अपनी परंपरा का अनुसरण करते हुए समाज में यश, कीर्ति प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर जनपद बलरामपुर के प्रभारी मंत्री चेतन चैहान, अयोध्या दिगंबर अखाड़े के महन्त सुरेशदास, कथा वाचक बालक नाथ महाराज, शक्तिपीठ देवीपाटन के महंत मिथलेश नाथ योगी, महंत रामविलास नाथ, विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक गैसड़ी शैलेंद्र सिंह शैलू, विधायक डुमरियागंज उपस्थित रहे।

Home / Balrampur / धर्म का उद्देश्य लोक कल्याण व सर्वे भवन्तु सुखनः सर्वे संतु निरामय : सीएम योगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.