बलरामपुर

कार्बन डाइऑक्साइड से भरा टैंकर अचानक फटा, इंसुलेशन प्लांट के विद्युत मोटर प्लांट के मशीने बुरी तरह क्षतिग्रस्त

जिला मुख्यालय की बलरामपुर चीनी मिल की केमिकल डिविजन इकाई में उस समय एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब कार्बन डाइऑक्साइड से भरा टैंकर अचानक फट गया।

बलरामपुरJan 18, 2020 / 09:58 am

आकांक्षा सिंह

कार्बन डाइऑक्साइड से भरा टैंकर अचानक फटा, इंसुलेशन प्लांट के विद्युत मोटर प्लांट के मशीने बुरी तरह क्षतिग्रस्त

बलरामपुर. जिला मुख्यालय की बलरामपुर चीनी मिल की केमिकल डिविजन इकाई में उस समय एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब कार्बन डाइऑक्साइड से भरा टैंकर अचानक फट गया। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था, कि टैंकर फटते ही तेजी से पीछे भागना शुरू किया और मिल के अंदर सड़क के दोनों तरफ लगे बॉयलर तथा इंशिरेशन प्लांट के तमाम मशीनरी को तोड़ता हुआ लगभग 100 मीटर पीछे जाकर एक कॉलम में फंसकर रुक गया। इस दौरान टैंकर के इंजन तथा अन्य पुर्जे दूर दूर तक बिखर गए। टैंकर के टकराव से सड़क के दोनों तरफ लगे कालम, विद्युत के पोल्स, विद्युत केबिल, बॉयलर तथा इंसुलेशन प्लांट के विद्युत मोटर प्लांट के अंदर मशीने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के समय बारिश हो रही थी जिसके कारण कोई कर्मचारी रोड के आस पास नहीं था अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी । बताया जा रहा है कि टैंकर ड्राइवर भी उस समय के अंदर मौजूद नहीं था और टैंकर में CO2 गैस भरा हुआ था।

बलरामपुर चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष मधुकर मित्र ने बताया कि अचानक CO2 टैंकर में ब्लास्ट हुआ। सूचना मिलते ही उन्होंने स्वयं तथा तमाम अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कोहली कार्बोनिक्स नाम की कंपनी केमिकल डिवीजन के अंदर किराए पर अपना प्लांट संचालित कर रही है। उसी कंपनी के टैंकर में CO2 गैस भरा हुआ था, जिसे अगले दिन मिल से बाहर जाना था। अज्ञात कारणों से टैंकर के अंदर ब्लास्ट हो गया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया एक करोड़ 25लाख रुपए से अधिक के नुकसान का अनुमान है। टैंकर की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए मशीनरी के कारण बॉयलर तथा टरबाइन बंद पड़ गई और उत्पादन कार्य प्रभावित हो गया । नुकसान की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को खरोच तक नहीं आई, केवल संपत्ति नुकसान हुआ है।

Home / Balrampur / कार्बन डाइऑक्साइड से भरा टैंकर अचानक फटा, इंसुलेशन प्लांट के विद्युत मोटर प्लांट के मशीने बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.