scriptDeath of two young boys due to make reel video in saryu river | स्टंट कर वीडियो रील बनाते समय ऐसे हुआ हादसा, चली गई दो युवकों की जान जानें पूरा मामला | Patrika News

स्टंट कर वीडियो रील बनाते समय ऐसे हुआ हादसा, चली गई दो युवकों की जान जानें पूरा मामला

locationबलरामपुरPublished: Jul 11, 2022 10:04:40 pm

Submitted by:

Mahendra Tiwari

बलरामपुर स्टंट करने के जुनून के कारण आज दो युवक असमय काल के गाल में समा गए। सरयू नहर में नहाते वक्त स्टंट कर वीडियो बनाना इन दो युवकों को महंगा पड़ गया। नहर में डूब जाने के कारण इनकी दर्दनाक मौत हो गई।

img-20220711-wa0006.jpg
युवाओं में सोशल मीडिया पर तरह- तरह के प्रदर्शन करने को लेकर जुनून दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इनका यह जुनून कभी-कभी इनके लिए घातक की हो जाता है। सोशल मीडिया पर अनावश्यक बयानबाजी रसूख जमाने के लिए तमंचे के साथ तमाम युवाओं का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सलाखों के पीछे भी जाना पड़ा है। वही टिक टॉक जैसे वीडियो बनाने के लिए अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। सोमवार को एक ऐसा ही हादसा हुआ जिसमें दो युवकों को अपनी जान गवानी पड़ी। दरअसल सोशल मीडिया पर स्टंट कर वीडियो अपलोड करने का जुनून ने जनपद में दो युवाओं की जान ले ली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.