script

अथक परिश्रम से दिव्यांशु ने किया बलरामपुर का नाम रौशन, आईआईटी रुड़की से हासिल की डॉक्ट्रेट की उपाधि

locationबलरामपुरPublished: Aug 10, 2019 03:01:00 pm

बलरामपुर नगर के मोहल्ला पूरब टोला निवासी रमेश कुमार द्विवेदी के पुत्र दिव्यांशु द्विवेदी ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी रूड़की से डाक्टेरट की डिग्री प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

lucknow

आईआईटी रुड़की से डॉक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त कर दिव्यांशु ने किया बलरामपुर का नाम रौशन

बलरामपुर. बलरामपुर नगर के मोहल्ला पूरब टोला निवासी रमेश कुमार द्विवेदी के पुत्र दिव्यांशु द्विवेदी ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी रूड़की से डाक्टेरट की डिग्री प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। द्विव्यांशु ने जियो फिजिक्स विषय से पीएचडी की है, जिसका टाइटिल सोर्स कैरेेक्टराइजेशन एंड ग्रेविटी डाटा माॅडलिंग ऑफ देहली फोल्ड बेल्ट इंडिया है।

दिव्यांशु बचपन से ही होनहार छात्र रहे हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल में हुई। 2005 में हाई स्कूल व 2007 में इंटरमीडिएट की परीक्षा द्विव्यांशु ने बलरामपुर माॅर्डन स्कूल से प्रथम श्रेणी में उर्तीण की। बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय से वर्ष 2011 में फिजिक्स होनर्स में ग्रेजुएशन व वर्ष 2014 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईएसएम) धनबाद से अप्लाइड जीओफिजिक्स में पोस्ट गे्रजुएशन की परीक्षा उर्तीण की। इसके बाद दिव्यांशु ने अपने अथक मेहनत और परिश्रम से पीएचडी की डिग्री (डॉक्ट्रेट) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी रूड़की) से प्राप्त की। द्विव्यांशु के पिता रमेश चन्द्र द्विवेदी एमपीपी इंटर काॅलेज में शिक्षक है। उनके बड़े भाई प्रियांशु द्विवेदी दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन में स्टेशन अधीक्षक के पद पर तैनात है। दिव्यांशु की इस सफलता से पूरा परिवार खुश है। दिव्यांशु न अपनी पूरी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनों को दिया है। दिव्यांशु की सफलता पर वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश सिंह, सुजीत शर्मा,वैभव त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव, सुधांशु शुक्ला, भाजपा नेता डीपी सिंह, शिक्षिका गीता त्रिपाठी, शिक्षक राम तीर्थ यादव, मदन मोहन त्रिपाठी, शिक्षिका साधना श्रीवास्तव, रीना पाण्डेय सहित सभी शुभचिंतको ने उनके घर पर जाकर बधाई दी।

ट्रेंडिंग वीडियो