scriptमण्डलायुक्त के निर्देश पर डीपीआरओ ने किया पाँच सफाईकर्मियों को निलंबित | DPRO suspends five scavengers on instructions | Patrika News

मण्डलायुक्त के निर्देश पर डीपीआरओ ने किया पाँच सफाईकर्मियों को निलंबित

locationबलरामपुरPublished: Oct 07, 2019 08:25:36 am

आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार व डीआईजी डा. राकेश सिंह ने शारदीय नवरात्रि देवीपाटन मेले का किया निरीक्षण।

मण्डलायुक्त के निर्देश पर डीपीआरओ ने किया पाँच सफाईकर्मियों को निलंबित

मण्डलायुक्त के निर्देश पर डीपीआरओ ने किया पाँच सफाईकर्मियों को निलंबित

बलरामपुर. आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार व डीआईजी डा. राकेश सिंह ने शारदीय नवरात्रि देवीपाटन मेले का किया निरीक्षण। उन्होंने मेले की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । सुरक्षा में लगे पुलिस बल को चौकस रह कर ड्यूटी करने व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिया।

मण्डलायुक्त व डीआईजी ने कहा कि नवरात्रि के आखरी दो दिन मेले में ज्यादा भीड़ रहेगी, इसके लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली जाए। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किये जाने का निर्देश दिया। एक्सईएन जल निगम व डीपीआरओ व अधिशाषी अभियन्ता को साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था हेतु निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने देवीपाटन मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया। देवीपाटन मेले में ड्यूटी पर लगे सफाईकर्मियों के अनुपस्थिति पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश डीपीआरओ का दिया। जिस पर डीपीआरओ द्वारा पांच सफाईकर्मियों जिसमें देवी प्रसाद, तपसी प्रसाद, वृज किशोर शर्मा, लालता प्रसाद, शिव कुमार यादव को निलंबित व 20 सफाईकर्मियों का वेतन रोक दिया गया। आयुक्त ने मेले के दौरान रात्रि में लाइट व प्रकाश की व्यवस्था किये जाने का निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिया। सीएमओ को फागिंग कराये जाने हेतु निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि देवीपाटन मेले में नवरात्रि के आखरी तीन दिन अत्यन्त महत्वपूर्ण है। ये तीन दिन ज्यादा भीड़ रहती है, इसके लिए समस्त विभाग तैयारी कर लें, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसपी देव रंजन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, अपर जिलााधिकारी अरूण कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो