बलरामपुर

बलरामपुरः दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हिंसा और आगजनी का मामला, पूर्व सांसद समेत 11 को भेजा जेल

पूर्व सांसद रिजवान जहीर और कांग्रेसी नेता दीपांकर सिंह सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बलरामपुरApr 27, 2021 / 09:17 pm

Abhishek Gupta

Balrampur News

बलरामपुर. बलरामपुर में मतदान के दिन दो पक्षों में हुए भीषण संघर्ष और आगजनी की घटना के मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद रिजवान जहीर और कांग्रेसी नेता दीपांकर सिंह सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बेली कला गांव की है। यहां सोमवार को मतदान के बाद पूर्व सांसद रिजवान जहीर और युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर सिंह के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई और उसके बाद आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना में रिजवान जहीर के समर्थकों ने दीपांकर सिंह की 4 गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करते हुए दो लग्जरी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस बवाल में शामिल दोनों पक्षों के 11 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज सभी 11 नामजद लोगों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी लोगों को जेल भेज दिया गया। इसके पहले पुलिस ने पूर्व बाहुबली सांसद रिजवान जहीर को तुलसीपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। भारी पुलिस बल ने वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में रिजवान जहीर के घर पर दबिश दी जहां से रिजवान जहीर और उसके दामाद रमीज को गिरफ्तार किया गया था। एसपी और डीएम ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर मतदान के दिन किए गए इस जघन्य अपराध को दुस्साहसिक वारदात बताते हुए आरोपियों के खिलाफ रासुका जैसी कार्यवाही करने की बात कही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.