बलरामपुर

पूर्व सांसद रिजवान जहीर और कांग्रेस नेता दीपांकर सिंह समेत 11 गिरफ्तार

पूर्व सांसद रिजवान जहीर (Former MP Rizwan Zaheer) और कांग्रेस नेता दीपांकर सिंह (congress leader dipankar singh) समेत 11 लोगों को मतदान के बाद हिंसा के लिये गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। दोनों के समर्थक आमने-सामने हो गए थे और गाड़ियों को आग लगाई गई थी, आधा दर्जन लोग घायल हुए थे।

बलरामपुरApr 27, 2021 / 09:44 pm

रफतउद्दीन फरीद

पूर्व सांसद रिजवान जहीर गिरफ्तार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बलरामपुर. यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में बलरामपुर में मतदान के बाद हुए बवाल पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने पूर्व सांसद रिजवान जहीर (Former MP Rizwan Zaheer) और कांग्रेस नेता दीपांकर सिंह (congress leader dipankar singh) समेत 11 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। बवाल के बार तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की। इस बवाल में जहां पूर्व सांसद के दामाद सहित छह लोग घायल हुए थे तो वहीं कांग्रेस नेता की दो गाड़ियां जला दी गईं और दो को क्षतिग्रस्त हो गई थीं।


बलरामपुर के जिला पंचायत क्षेत्र नवानगर से जहां एक ओर पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बेटी हुमा रिजवान बसपा समर्थित उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थीं तो इसी सीट से से यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर सिंह की पत्नी अरुणिमा सिंह भी चुनाव लड़ रही थीं। 26 अप्रैल को तीसरे चरण में यहां मतदान के बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता के समर्थक आमने-सामने आ गए। बवाल की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी श्रुति और एसपी हेमंत कुटियाल बिना देर किये मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बवाल करने वालों की धर-पकड़ के लिये तत्काल टीमें गठित कर दीं। एक्शन में आई पुलिस ने रिजवान जहीर, दीपांकर सिंह समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.