scriptफूट डाल कर अपना सपना साकार करने वालों को करना होगा बेनकाब : जय प्रताप सिंह | jai pratap singh bjp meeting in balrampur | Patrika News
बलरामपुर

फूट डाल कर अपना सपना साकार करने वालों को करना होगा बेनकाब : जय प्रताप सिंह

अटल भवन भाजपा कार्यालय तुलसीपार्क बलरामपुर में सूबे के कैबिनेट मंत्री के अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बलरामपुरNov 05, 2018 / 11:19 am

आकांक्षा सिंह

balrampur

फूट डाल कर अपना सपना साकार करने वालों को करना होगा बेनकाब : जय प्रताप सिंह

बलरामपुर. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा श्रावस्ती संचालन समिति की बैठक अटल भवन भाजपा कार्यालय तुलसीपार्क बलरामपुर में सूबे के कैबिनेट मंत्री के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेताओं द्वारा देश की छवि को एक माहौल बनाकर खराब किया जा रहा है।दूसरी तरफ देश के अधिकांश लोगों की इच्छा है कि देश के पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने और देश का गौरव,वैभव और शक्तिशाली राष्ट्र बने ।अंतरराष्ट्रीय नीतियो के आधार पर आज पूरा विश्व भारत के प्रति नतमस्तक है।अभी तक देश को लूटने वाले हमारे बीच में फूट डालकर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं। ऐसे लोगों को बेनकाब करना हम सब की जिम्मेदारी है और केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में तथा कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना और लाभार्थियों से संपर्क करना, छुटे हुए लोगों को लाभ दिलाने के लिए कार्यकर्ता आगे आएं । तीन प्रमुख कार्यक्रमों को सफल बनाने का आवाहन किया।

.भाजपा के प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी संतोष सिंह ने वृत निवेदन के साथ 10 नवंबर से 15 नवंबर तक बूथअभिनंदन कार्यक्रम में बूथ स्तर पर जाकर पार्टी और सरकार द्वारा जनहित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से अवगत कराना। 17 नवंबर को कमल संदेश मोटरसाइकिल रैली हर बूथ से पांच मोटरसाइकिल की रैली निकालने की व्यापक तैयारी करने पर बल देते हुए 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक विधानसभाओं में पदयात्रा के माध्यम से लाभार्थियों से मिलना तथा वंचित लोगों को लाभ दिलाना एवं सरकार की नीतियां पहुंचाना।बूथ समितियों का गठन एवं जनता की समस्याओं से अवगत होना।26 जनवरी को कमल ज्योति विकास के माध्यम से लाभार्थियों के घरों पर कमल ज्योति जलाकर कार्यक्रम संपादित कराना।आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर कार्यक्रम एवं संगठन के व्यापक स्तर पर गठन के लिए तन मन धन से जुड़ने पर बल दिया।श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्रा ने लोकसभा श्रावस्ती के सभी महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए देश और प्रदेश की राजनीतिक स्थित और जनहित में किए गए कार्यों की व्यापक चर्चा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हो इसके लिए संकल्पित होने की आवश्यकता पर बल दिया।बैठक का संचालन श्रावस्ती लोकसभा के प्रभारी रामसुंदर चौधरी ने किया बैठक में सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, गैसड़ी विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ,लोकसभा संयोजक उमा शंकर वर्मा ,जिला प्रभारी श्रावस्ती भिखारी सिंह, जिला अध्यक्ष श्रावस्ती उमा शंकर पांडे ,बलरामपुर जिला अध्यक्ष राकेश सिंह कैसरगंज लोकसभा प्रभारी चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू जिला मीडिया संयोजक डीपी सिंह जिला महामंत्री अजय सिंह संचालन समिति के सदस्य पदाधिकारी ने भाग लिया.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो