script185 संवेदनशील बूथों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग | live webcasting during election in balrampur | Patrika News

185 संवेदनशील बूथों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग

locationबलरामपुरPublished: Apr 30, 2019 07:25:21 am

वेबकास्टिंग कराये जाने के लिये जन सेवा केन्द्र संचालकों के साथ प्रभारी अधिकारी वेबकास्टिंग प्रवेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बैठक की गयी है।

lucknow

185 संवेदनशील बूथों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग

बलरामपुर. इस बार लोकसभा चुनाव में आधुनिक आई0पी0 कैमरों की मदद से वेबकास्टिंग करायी जायेगी। सहायक प्रभारी अधिकारी वेबकास्टिंग/ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रतीक नरेश द्वारा बताया गया कि इस बार आधुनिक आई0पी0 कैमरों की मदद से वेबकास्टिंग करायी जायेगी, जो सीधे तौर पर कन्ट्रोल रूम से यूनिक आई0पी0 एडरेस के माध्यम से कनेक्ट रहेगें। जिससे संवेदनशील बूथों की निगरानी जिला मुख्यालय से ही सम्भव हो सकेगी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन मे इस बार 1846 बूथो के सापेक्ष 185 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। जिसमें उतरौला विधान सभा के 56 मतदान केन्द्रों पर एवं श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र के तुलसीपुर विधान सभा में 43 गैंसड़ी विधान सभा में 43 एवं बलरामपुर विधान सभा में 43 मतदान केन्द्रों पर 6 वें चरण के दौरान 12 मई 2019 को वेबकास्टिंग कराया जाना है।ईडीएम प्रतीक नरेश द्वारा यह भी बताया गया कि आई0पी0कैमरों का वितरण वेबकास्टिंग कार्य मे लगाए गए सभी सम्बन्धित जन सेवा केन्द्र संचालको को निर्वाचन तिथि 6 मई के लिए दिनांक 4 मई को एवं निर्वाचन तिथि 12 मई के लिए 10 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में वितरित किया जायेगा उसी दिन उन्हें वेबकास्टिग उपकरणों को संचालित करने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। बैठक में 140 जनसेवा केन्द्र संचालकों के साथ आनन्द कुमार ,सुनील कुमार सिंह, टीकम चन्द्र पाण्डेय, अरविन्द तिवारी, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो