scriptवीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती, कई दिग्गज मंत्री रहे मौजूद, प्रतिभाओं को किया सम्मानित | maharana pratap jayanti celebration in balrampur | Patrika News

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती, कई दिग्गज मंत्री रहे मौजूद, प्रतिभाओं को किया सम्मानित

locationबलरामपुरPublished: Jun 17, 2018 01:19:52 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

थारु जनजाति के लोग खुद को महाराणा प्रताप का वंशज मानते हैं इसीलिये प्रतिवर्ष उनकी जयन्ती मनाई जाती है

maharana pratap jayanti celebration

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती, कई दिग्गज मंत्री रहे मौजूद, प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बलरामपुर. भारत-नेपाल सीमा पर बसी थारु जनजातीय क्षेत्र के इमिलिया कोडर गांव में महाराणा प्रताप की जयन्ती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी। इसमें प्रदेश के दिग्गज मंत्रियों का जमावड़ा रहा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री, जिले के प्रभारी मंत्री/गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, वन व पर्यावरण मंत्री उपेन्द्र तिवारी के अलावा श्रावस्ती सासंद दद्दन मिश्रा,अयोध्या फैज़ाबाद नगर निगम के मेयर,गोडा और बलरामपुर जिले के कई विधायक भी उपस्थित थे।
प्रख्यात समाजसेवी पद्मविभूषण नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित दीनदयाल शोध संस्थान के तत्वावधान में वीर शिरोमणि महा राणा प्रताप जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। थारु जनजाति के लोग खुद को महाराणा प्रताप का वंशज मानते हैं इसीलिये प्रतिवर्ष इमिलिया कोडर में महाराणा प्रताप की जयन्ती का भव्य आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर थारु जनजाति के उन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जो आईआईटी जैसे संस्थानों में अपनी प्रतिभा के बदौलत अध्ययन कर रहे हैं। इस अवसर पर मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रही थारु जनजाति की बेटियों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
महाराणा प्रताप की शौर्यगाथा का वर्णन
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिये महाराणा प्रताप के स्वाभिमान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहचाना ही परम श्रधेय नाना जी देशमुख का सपना था। गन्ना विकास मंत्री/प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने जहां गीतकार प्रदीप की रचना ये हैं अपना राजपूताना नाज़ इसे तलवारों पे, इसने सारा जीवन काटा बरछी तीर कटारों पे जैसी शौर्यगाथा का वर्णन किया। मंत्री उपेंद्र तिवारी ने महाराणा प्रताप के त्याग,बलिदान ,शौर्य, पराक्रम की अमर वीर गाथा पर प्रकाश डाला और कहा कि नाना जी देशमुख दुआरा स्थापित दीनदयाल शोध संस्थान थारू जनजातियों के उत्थान के लिए निरन्तंर कई वर्षो से महती भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह,बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल,विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू,गोंडा जिले के तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय,बलरामपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश सिंह,गोंडा बीजेपी जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र सहित तमाम बीजेपी कार्यकर्ता ,पदाधिकारी,दीनदयाल शोध संस्थान इमलिया कोडर के सचिव राम कृपाल समेत कई हस्ती मौजूद रहे।
देखें वीडियो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो