scriptभारत-नेपाल शिष्ठमंडल के बीच कई अहम मुद्दों पर हुए समझौते | Meeting held between India - Nepal representatives | Patrika News

भारत-नेपाल शिष्ठमंडल के बीच कई अहम मुद्दों पर हुए समझौते

locationबलरामपुरPublished: Jan 08, 2018 08:57:43 pm

Submitted by:

Ashish Pandey

बैठक में दोनों देशों के ग्यारह जिलों के डीएम, एसपी के साथ ही वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
 

Meeting held between

Meeting held between

बलरामपुर. अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रंबधन को लेकर भारत नेपाल के अधिकारियों की इंडो-नेपाल जॉइंट फील्ड सर्वे टीम की पहली व महत्वपूर्ण बैठक बलरामपुर मे संपन्न हुई। नवीं वाहिनी एसएसबी के बटालियन मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक में दोनों देशों के ग्यारह जिलों के डीएम, एसपी के साथ ही वन विभाग, सर्वेक्षण विभाग और सुरक्षा बलो के अधिकारी मौजूद रहे।
नेपाल के कपिलवस्तु, नवलपरासी, दांग, बांके, रूपनदेई, बरदिया जिले के अधिकारी मौजूद रहे जबकि भारत की ओर से महराजगंंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच जिले के अधिकारी मौजूद रहे। भारत नेपाल की खुली सीमा का सर्वेक्षण कार्य शुरू हो चुका है। दोनों देशों की सर्वेक्षण टीमें सीमा पर स्थापित सीमा स्तम्भों का निरीक्षण करेंगी। जो सीमा स्तम्भ गायब हो चुके हैं, उनको पुन:स्थापित किया जायेगा और सीमा स्तम्भ क्षतिग्रस्त है उनकी मरम्मत की जायेगी। इसके साथ ही नो मेन्सलैण्ड पर अतिक्रमण की स्थित का भी आंकलन सीमा सर्वेक्षण टीम द्वारा किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट दोनों देशों की सरकारों को सौपी जायेगी।
इस बैठक का उद्देश्य भी यही था कि सर्वेक्षण में दोनों देशों के बीच समन्वय बना रहे। दोनों देशों की इस महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय टीम का नेतृत्व बलरामपुर के डीएम राकेश कुमार मिश्र ने किया जबकि नेपाल टीम का नेतृत्व रूपनदेई जिले के मुख्य जिलाधिकारी हरि प्रसाद मैनाली ने किया।
इन मुद्दों पर के बीच हुई वार्ता

-सातवें सर्वे ऑफिशियल कमेटी के निर्णयों को लागू करने
-सर्वेक्षण संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा
-सर्वेक्षण शुरू करने को लेकर दोनों देशों के बीच मसौदे पर हस्ताक्षण करना
-सर्वेक्षण में लगी टीमों के सुरक्षा के संबंध में।
-सीमा पर लगे स्तम्भों के संबंध में।
-नो मेन्सलेण्ड के क्लीयरेंस से संबंध में।
-दोनों देशों के सर्वेक्षण कार्य को टीम लीडरों के द्वारा निगरानी करना जैसे प्रमुख बिन्दुओ पर दोनो देशों के प्रतिनिधि मंडलों के बीच वार्ता व चर्चा हुई।
भारत के शिष्ठमंडल में शामिल सदस्य

बलरामपुर के जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, एडीएम महाराजगंज राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) बलरामपुर अरुण कुमार शुक्ला, एडीएम न्यायिक बलरामपुर, रामानुज सिंह, एडीएम श्रावस्ती डीपी सिंह,आरओ सिद्धार्थनगर राजेश सिंह, सीओ बहराइच प्रमिल कुमार सिंह, एसपी बलरामपुर प्रमोद कुमार, सीओ बहराइच एसके यादव, एसपी श्रावस्ती विजय धुल, एएसपी बलरामपुर एसके सिंह, डीएफओ महाराजगंज मनीष सिंह, डीएफओ सिद्धार्थनगर वीके मिश्र, डीएफओ श्रावस्ती एके शुक्ल सहित सर्वे ऑफ इंडिया के सदस्य व एसएसबी,9वी,42वी, 50वीं,59वीं,62वीं,43वीं बटालियन के कमाडेंन्ट और डिप्टी कमाडेंट भारत के शिष्ठमंडल में शामिल रहे।
नेपाल के शिष्ठमंडल में शामिल सदस्य

नेपाल के रूपेदेई जिले के मुख्य जिलाधिकारी, कपिलवस्तु जिले के मुख्य जिलाधिकारी, दांग जिले के मुख्य जिलाधिकारी, डीएफओ दांग जिला, डीएफओ रूपेदेई जिला, एसएसपी लुम्बिनी जोन, डीवीजन चीफ दांग और रूपेदेई जिला, एसपी एसआईबी दांग, एसपी एएफबी दांग, एसपी एएफबी रूपेदेई सीएसओ दांग, सर्वे ऑफ नेपाल के अधिकारी व सदस्य, नेपाल पुलिस, नेपाल सेना के अधिकारी सहित 25 सदस्य नेपाल के शिष्ठ मंडल में शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो