scriptअस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री, डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए मांगी रिश्वत | Minister in charge Chetan Chauhan inspected hospital in balrampur | Patrika News
बलरामपुर

अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री, डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए मांगी रिश्वत

जिला संयुक्त अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने अस्पताल की ढील ढाल व्यवस्था देख नाराजगी जाहिर की

बलरामपुरMar 21, 2020 / 01:30 pm

Karishma Lalwani

अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री, डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए मांगी रिश्वत

अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री, डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए मांगी रिश्वत

बलरामपुर. जिला संयुक्त अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने अस्पताल की ढील ढाल व्यवस्था देख नाराजगी जाहिर की। जिला अस्पताल में कई घंटो से मरीजों को इलाज के लिए डॉक्टर का इंतजार करता देख वे आक्रोशित हो गए। यहीं नहीं बल्कि ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से 25 हजार रुपये की वसूली भी की जा रही थी। मरीजों की दुर्दशा और और अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार को देख मंत्री जी का पारा सातवें आसमान पर चढ गया। उन्होंने तत्काल आरोपी डाक्टर की सेवा समाप्त किये जाने और एक आरोपी फार्मासिस्ट को निलम्बित करने का आदेश दिया है। जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान आज योगी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों का बखान करने पहुंचे थे। इसी बीच कोरोना वायरस की तैयारियों का जायजा लेने अचानक जिला संयुक्त अस्पताल पहुंच गये। इस दौरान उनसे चार मरीज मिलने गए। 13 साल की बच्ची हर्षिता शुक्ला का पैर टूटा हुआ था। सुबह 11 बजे से ही इसके परिजन परेशान थे लेकिन हड्डी रोग विशेषज्ञ ज्ञान प्रकाश तिवारी ने इसके आपरेशन के लिये 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

Home / Balrampur / अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री, डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए मांगी रिश्वत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो