...जब धू-धूकर जलने लगी चलती रोडवेज बस, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
- बलरामपुर के कोतवाली देहाद के बेलहा मोड़ की घटना
Published: 07 Jul 2020, 08:11 PM IST
बलरामपुर. बलरामपुर में ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। बलरामपुर से बढ़नी जा रही रोडवेज बस के इंजन में आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में यात्रियों ने इमरजेंसी गेट से कूद कर अपनी जान बचाई। घटना है कोतवाली देहात के बेलहा मोड़ की है।
उत्तर प्रदेश परिवहन की यूपी 47 टी 2722 नंबर की रोडवेज बस बलरामपुर से बढ़नी जा रही थी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। बलरामपुर से चली रोडवेज बस बेलहा मोड़ पहुंची ही थी कि अचानक बस के इंजन में आग लग गई। आग लगने से बस का अगला हिस्सा आग की चपेट में आग गया। इंजन में लगी आग से बस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस में आग लगता देख ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे पटरी पर रोक दिया। बस रुकते ही यात्रियों ने इमरजेंसी गेट से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। बस में लगा आग देखकर स्थानीय लोग मौके पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन हवा तेज होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियो की मदद से स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में सभी यात्री बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से बच गया।
अब पाइए अपने शहर ( Balrampur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज