script

देवी चंद्रघंटा की आराधना को उमड़े श्रद्धालु, की सुख समृद्धि की कामना

locationबलरामपुरPublished: Oct 11, 2018 05:24:38 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

देवी चंद्रघंटा की आराधना को उमड़े श्रद्धालु,की सुख समृद्धि की कामना

balrampur

देवी चंद्रघंटा की आराधना को उमड़े श्रद्धालु, की सुख समृद्धि की कामना

बलरामपुर.शारदीय नवरात्र की तृतीया तिथि को देवी चंद्रघंटा के पूजा के लिए सभी देवी मंदिरों के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा।देवी सती के 51 शक्तिपीठो में से एक देवीपाटन शक्तिपीठ में भोर पहर से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।भक्तो ने नारियल व चुनरी चढ़ा कर परिवार के लिए सुख समृद्धि का आशिर्वाद मांगा।
माँ दुर्गा की तीसरी शक्ति का नाम चंद्रघंटा है और नवरात्र की तृतीया तिथि को देवी की इसी शक्ति की पूजा का विधान है।धर्मग्रंथो के अनुसार देवी के सर पर चंद्र एवं हाथ मे घंटा विराजमान है।चंद्रमा को शांति एवं घंटे को नाद(शोर) का प्रतीक माना गया है।देवासुर संग्राम में देवी चंद्रघंटा ने अपने घंटे के नाद से ही हज़ारो असुरों का संघार किया।चंद्रमा व घंटा धारण करने के कारण ही देवी के स्वरूप को चंद्रघंटा कहा जाता है।ऐसी मान्यता है कि सुर एवं संगीत की अधिष्ठात्री देवी चंद्रघंटा की पूजा अर्चना करने से घर मे खुशहाली आती है।और जीवन के हर संकट दूर हो जाते है।इसी मान्यता के अनुरूप गुरुवार को शारदीय नवरात्र की तृतीया तिथि को माँ चंद्रघंटा की आराधना के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा।तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में देश के विभिन्न राज्यो सहित नेपाल राष्ट्र से भारी संख्या में श्रद्धालु माँ पाटेश्वरी की आराधना के लिए पहुँचे।भोर पहर ही श्रद्धालुओं ने सूरजकुंड में स्नान करके कतार बद्ध होकर माँ पाटेश्वरी का दर्शन किया।मंदिर में देवी की पूजा अर्चना के साथ मुंडन,जनेऊ,कर्ण छेदन व अन्यप्राशन आदि संस्कारो के लिए भी पूरे दिन लोगो की भीड़ जुटी है।इसके अतिरिक्त अन्य देवी मंदिरों में भी भोर पहर से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।श्रद्धालुओं ने धूप ,अगरबत्ती,कपूर,रोली,अछत व पुष्प आदि से देवी की पूजा अर्चना करके परिवार के लिए सुख समृद्धि का आशिर्वाद मांगा।

ट्रेंडिंग वीडियो