scriptश्री साईं बाबा के मंदिर का छठवां स्थापना दिवस, भजन संध्या के बाद विशाल भंडारे का भी हुआ आयोजन | Sai Baba temple sthapna diwas in Balrampur UP | Patrika News

श्री साईं बाबा के मंदिर का छठवां स्थापना दिवस, भजन संध्या के बाद विशाल भंडारे का भी हुआ आयोजन

locationबलरामपुरPublished: Nov 12, 2018 07:57:52 am

शिर्डी साईं बाबा मंदिर के पुजारी सुधांशु जी महाराज मुंबई, साईं सेवक उमा शंकर महाराज बाराबंकी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया…

Sai Baba temple sthapna diwas in Balrampur UP

श्री साईं बाबा के मंदिर का छठवां स्थापना दिवस, भजन संध्या के बाद विशाल भंडारे का भी हुआ आयोजन

बलरामपुर. बलरामपुर नगर के झारखंडी श्री महादेव जी मंदिर परिसर में श्री साईं बाबा की समाधि के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में छठवां स्थापना दिवसोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थापना दिवसोत्सव में शिर्डी साईं बाबा मंदिर के पुजारी सुधांशु जी महाराज मुंबई, साईं सेवक उमा शंकर महाराज बाराबंकी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
हर साल होता है स्थापना दिवस

कार्यक्रम के आयोजक एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि 6 साल पहले साईं राम के दर्शन के बाद मन में एक जिज्ञासा हुई कि मंदिर का निर्माण कराया जाए। बलरामपुर के झारखंडी मंदिर में एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया। तभी से हर साल स्थापना के समय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें 100 घंटे का अखंड साईं नाम जाप 6 नवंबर से 7 नवंबर तक और संगीतमय रामकथा ओम साईं नाथ स्वतनमंजरी पाठ कथा, 10 नंबर को भव्य भजन संध्या के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
Sai Baba temple sthapna diwas in <a  href=
Balrampur UP” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/11/12/01_2_3696539-m.jpg”> 

ये लोग भी रहे उपस्थित

शिरडी धाम से आई पालकी की त्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्रा, बलरामपुर सदर विधायक पलटूराम, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, हनुमानगढ़ी के महंत महेंद्र दास महाराज,‌ डी.पी. सिंह मीडिया प्रभारी भाजपा, आयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू सिंह चेयरमैन, एसएससी ग्रुप आफ कंम्पनीज के मालिक ने पूजा अर्चना और आरती करके शोभायात्रा निकाली। साईं मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पुलिस (सदर) ओपी सिंह, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, जिला महामंत्री डॉ अजय सिंह पिंकू को आयोजक ने सम्मानित किया। इस दौरान नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी, विजेंद्र तिवारी, हिमांशु शुक्ला, अभिषेक द्विवेदी एडवोकेट, सुरेश गुप्ता, रवि मिश्रा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो