scriptहमरी अटरिया पर आयो री सावंरिया, देखा देखी तनी हो जाई गीत ने किया मंत्र मुग्ध | songs played in balrampur | Patrika News

हमरी अटरिया पर आयो री सावंरिया, देखा देखी तनी हो जाई गीत ने किया मंत्र मुग्ध

locationबलरामपुरPublished: Oct 16, 2019 09:50:16 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित महारानी लाल कुमारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में बुधवार को एम एल के पी जी कॉलेज व स्पिक मैके के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्रीय गायन का आयोजन किया गया।

हमरी अटरिया पर आयो री सावंरिया, देखा देखी तनी हो जाई गीत ने किया मंत्र मुग्ध

हमरी अटरिया पर आयो री सावंरिया, देखा देखी तनी हो जाई गीत ने किया मंत्र मुग्ध

बलरामपुर. जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित महारानी लाल कुमारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में बुधवार को एम एल के पी जी कॉलेज व स्पिक मैके के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्रीय गायन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हमरी अटरिया पर आयो री सावंरिया, देखा देखी तनी हो जाई गीत ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्र. मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव बी के सिंह ए प्राचार्य डॉ एन के सिंह, मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह व स्पिक मैके के संरक्षक कर्नल विकास गोस्वामी तथा शास्त्रीय संगीत के मशहूर गायक पंडित भोलानाथ मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य कलाकार शास्त्रीय गायक पंडित भोलानाथ ने राग गुरजरी तोड़ी पर आधारित मन के पंछी बावरे,ऐसी वेनु बजाई साँवरेए वन धेनु चरावत कान्हा,संग लिए सब ग्वाल बालाए मात पिता के गुण गाओ रे,गुर के चरण को नित ध्याओ रेए ठुमरी बाबुल मोरा नैहर छूटा जाय रे तथा पायो जी मैने राम रतन धन पायो भजन सुनाकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। तबले पर उस्ताद नवाब अली व हारमोनियम पर अभिषेक मिश्र ने साथ दिया। प्राचार्य डॉ एन के सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कलाकारों की प्रसंशा किया कि आज के दौर में युवाओं को इस विधा से जोड़ा। संयोजक डॉ नीरजा शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की छात्रा आर्या तिवारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकए एन सी सी के कैडेट्सए छात्र.छात्राएं मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो