scriptएसएसबी 9वी वाहिनी ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस | SSB 9V Vahini celebrates the day of celebration | Patrika News

एसएसबी 9वी वाहिनी ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

locationबलरामपुरPublished: Jan 02, 2019 07:35:41 am

एसएसबी 9वी बटालियन बलरामपुर द्वारा आज स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

balrampur

एसएसबी 9वी वाहिनी ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

बलरामपुर. एसएसबी 9वी बटालियन बलरामपुर द्वारा आज स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ 9वी बटालियन के सेनानायक प्रदीप कुमार दीप प्रज्वलित कर किया। नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा स्वगत गीत प्रस्तुत कर अथितियों का स्वागत कर बटालियन के जवानों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। सेनानायक प्रदीप कुमार ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 9वीं बटालियन ने आज बलरामपुर मुख्यालय पर स्थित एसएसबी 9 वी बटालियन अपना 16 वां स्थापना दिवस मनाकर जवानों व क्षेत्रवासियों को सहयोग के लिए बधाई दिया।

भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमाबल सीमा पर जहां अवांछनीय गतिविधि, तस्करी व अवैध आवागमन पर अंकुश लगा रहा है वही सामाजिक जन चेतना अभियान द्वारा गरीबों को आगे बढ़ने में भी मदद कर रहा है। सशस्त्र सीमा बल लगातार पिछड़े क्षेत्रों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी चला रहा है। जिले के लगभग 68 किलोमीटर भारत नेपाल सीमा पर स्थित नवी बटालियन 2010 में तैनात हुई तब से ईस क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। आज स्थापना दिवस पर एसएसबी ने विविध कार्यक्रमों द्वारा देश की अखंडता एकता को कायम रखने पर बल दिया एवं जवानों व क्षेत्रवासियों को सहयोग के लिए बधाई भी दिया। कमांडेंट प्रदीप कुमार ने कहा कि एसएसबी सुरक्षा एवं सहयोग के साथ लगातार आगे बढ़ रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो