scriptयूपी दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाया स्टाल, योजनाओं की दी गयी जानकारी | Stall put up by various departments on UP Day | Patrika News

यूपी दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाया स्टाल, योजनाओं की दी गयी जानकारी

locationबलरामपुरPublished: Jan 25, 2020 10:21:52 am

बलरामपुर में यूपी दिवस के मौके पर विकास भवन परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यूपी दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाया स्टाल, योजनाओं की दी गयी जानकारी

यूपी दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाया स्टाल, योजनाओं की दी गयी जानकारी

बलरामपुर. बलरामपुर में यूपी दिवस के मौके पर विकास भवन परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग द्वारा किसान मेला व पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास, आईसीडीएस विभाग, बैंक, मत्स्य, दुग्ध विकास, पशु चिकित्सा, एक जनपद एक उत्पाद, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, इ्फ्को, रेशम, गन्ना विभाग, कृषि विभाग, जिला महिला स्वतः रोजगार विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा स्टाल लगाये गये व विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गयी।

विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया व विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और संबन्धित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आये हुये जनता को दिखाया गया और मुख्यमंत्री के संबोधन को जनता को सुनाया गया। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बलरामपुर सदर व विधायक तुलसीपुर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहु, आशा संगिनी, ऐनम, को सम्मानित किया व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को चाबी वितरण, श्रम विभाग द्वारा शादी अनुदान योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पीआरडी जवानों को उत्कृष्ट कार्य प्रमाण पत्र, खादी ग्रामोद्य विभाग द्वार कुम्हार योजना के तहत मशीन का वितरण, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन का स्वीकृति पत्र, स्वयं महिला समूह को 2 करोड़ 15 हजार का चेक, कन्या सुमंगला के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, स्वतः शौचालय निर्माण करने वाले ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषि विभाग के सहायक तकनीकी अधिकारी, प्राविधिक सहायक विकास अधिकारी को सम्मानित किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो