Balrampur Madrasa murder case: बलरामपुर जिले में तुलसीपुर रोड स्थित मदरसा जामिया नईमिया अरबी कालेज में एक अगस्त की देर रात कक्षा 2 में पढ़ने वाले छात्र अयान की कक्षा 6 में पढ़ने वाले फरहान रजा ने पेट में चाकू मार कर सर को बिस्तर में दबाए रखा। मासूम छात्र की मौत के बाद शव को बिस्तर से लपेटकर पूरी रात उसके बगल लेट कर सोया। सुबह खून से लतपथ बिस्तर पर शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया। नाबालिक आरोपी छात्र ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। अयान ने उसे गाली दे दी थी। गाली देने से वह नाराज हो गया था। और उसने मस्जिद में उसकी हत्या कर देने की कसम खाई थी। 1 अगस्त की रात मदरसा के छात्रावास में वह उसी के बगल लेटा था। हत्या करने की योजना के तहत बाजार से खरीद कर चाकू लाया। उसे अपने सूटकेस में बंद कर दिया। जब कमरे के सभी छात्र सो गए। तब आरोपी फरहान ने सूटकेस से चाकू निकालकर अयान के पेट में घोंप दिया। उसका सर और मुंह बिस्तर से दबाए रखा। जब उसकी मौत हो गई तो शव को बिस्तर से ढक कर उसी के बगल लेट कर सो गया। इस मामले में नाबालिग होने के कारण फरहान को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है।
Balrampur Madrasa murder case : डीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की रिपोर्ट पर प्रधानाचार्य समेत 3 को सस्पेंड कर दिया
बलरामपुर के डीएम ने छात्र की हत्या के मामले में पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से मांगी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की रिपोर्ट पर प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक और अनुचर की लापरवाही पाए जाने पर तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के दौरान छात्रावास में सुरक्षा खामियों को लेकर अग्रिम आदेश तक उसके संचालन पर रोक लगा दी गई है।