बलरामपुर

दिनदहाड़े बाइकसवार बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, बदमाशों की बाइक व जैकेट बरामद

बलरामपुर में बाइक सवार दो युवकोंव ने स्कूल जा रही एक शिक्षिका से तमंचे की नोक पर गले में पहनी चेन लूट ली और भाग निकले।

बलरामपुरFeb 01, 2018 / 12:36 pm

आकांक्षा सिंह

बलरामपुर. बलरामपुर में बाइक सवार दो युवकोंव ने स्कूल जा रही एक शिक्षिका से तमंचे की नोक पर गले में पहनी चेन लूट ली और भाग निकले। शिक्षिका ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हरकत में आयी पुलिस ने लुटेरो का पीछा किया। पुलिस की सक्रियता देख लुटेरे कुआंनो जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस की एक टीम जंगल के अन्दर बदमाशों का पीछा करती रही। इस बीच बलरामपुर के तीन थानों और गोण्डा जिले के दो थानों की पुलिस को सक्रिय कर दिया गया। जंगल के अन्दर बाइक से भागते हुये दोनों लुटेरों ने नदी आने पर बाइक छोड़ दी और नदी के उस पार गोण्डा जिले की सरहद में घुस गये। लालाडिहवा गांव के पास पुलिस ने घेरा डालकर काम्बिंग शुरु कर दी। इस दौरान गन्ने के खेत से दोनों लुटेरे बदमाशों के जैकेट भी पुलिस को मिल गये। लेकिन जंगल और जंगल से सटे ग्रामीण इलाके में गन्ने का लम्बा रकबा होने के कारण बदमाश पुलिस की पकड़ में नही आ सके।


बलरामपुर जिले में हथियार लिए अभियुक्तों ने शिक्षिका को उस समय अपना शिकार बनाया जब वह स्कूल जा रही थी। बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के नोक पर लूट की और फरार हो गए। एक ओर जहां सूबे की योगी सरकार अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का दावा कर रही है। वहीं प्रदेश में बढ़ रहा अपराध सरकार के सभी दावों पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहे है। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। थाना कोतवाली उतरौला अन्तर्गत ग्राम सभा तखतरवा के प्राथमिक विद्यालय (शिक्षा क्षेत्र श्रीदतगंज) में तैनात सहायक अध्यापिका नन्दनी यादव अपनी स्कूटी से बुधवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे विद्यालय जा रही थी कि विद्यालय से चन्द कदम के फासले पर अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने ओवर टेक कर अध्यापिका को रोक लिया और उसका हेलमेट उतार कर फेंक दिया और अध्यापिका के गले पर तमंचा लगाकर गले में पड़ी करीब दो तोले की सोने सी चेन छीन लिया।

 

अध्यापिका ने कहा जब उसने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उसे दो बार धकेल दिया। जिसपर वह शोर मचाने लगी। शोरगुल मचाने पर बाइक सवार बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े महिला से छिनैती के बाद पुलिस हरकत में आई और अपराधियों के पकड़ने के लिए गश्त, नाकाबंदी व अन्य हथकंडा अपनाने लगी। एसएसआई सुग्रीव पाठक ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस घेराबंदी कर रही है। अभियुक्त वारदात के बाद के बाद अपनी अपाचे मोटर साइकिल यूपी 32 एचडब्लू 9293 को छोड़कर गन्ने के खेत में भाग गए। खेत जंगल से सटा हुआ है जिसका अपराधी फायदा ले रहे हैं। घटना की जानकारी होते ही जिले के साथ साथ पड़ोसी जनपद की पुलिस भी सतर्क हो गई।

 

अपराधियों को पकड़ने के लिए बलरामपुर जिले की कोतवाली देहात बलरामपुर, कोतवाली उतरौला पुलिस के साथ साथ साथ थाना रेहरा बाजार की पुलिस जंगल में सर्च अभियान चलाए हुए है। वहीं पड़ोसी जनपद गोंडा केे धानेपुर तथा इटियाथोक की पुलिस भी कांम्बिग जंगल व गन्ने के खेत में कर रही है। बहरहाल कई घंटो तक पुलिस बदमाशों की तलाश में जंगल और गन्ने के खोतों में काम्बिग करती रही लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। लेकिन बाइक हाथ लगने से पुलिस को अहम सुराग मिले है और इसी दिशा में पुलिस अपनी तफ्तीश में जुट गयी है।

 

इसेक पहले भी लूट की कुछ घटनाओं में सफेद अपाचे बाइक के शामिल होने की सूचना मिली थी। अपाचे बाइक बरामद होने से पुलिस कई और लूट की घटनाओं का खुलासा कर सकती है। कोतवाली देहात के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि लूट की घटना की जानकारी वायलेस सेट पर मिलते ही पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। अपराधियों के जंगल की तरफ होने की सूचना मिलते ही बलरामपुर व गोंडा जनपद की पुलिस जंगल व गन्ने के खेतो में काॅम्बिंग कर रही है। काॅम्बिंग अभियान अभी जारी है। अपराधियों की मोटर साइकिल व जैकेट बरामद कर ली गई है।

Home / Balrampur / दिनदहाड़े बाइकसवार बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, बदमाशों की बाइक व जैकेट बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.