scriptनेत्रहीन दिव्यांग परिवार आवास के लिये ठोकरें खाने को मजबूर, डीएम ने पीएम आवास दिलाने का किया वादा | Visually handicapped family forced to stumble for housing | Patrika News

नेत्रहीन दिव्यांग परिवार आवास के लिये ठोकरें खाने को मजबूर, डीएम ने पीएम आवास दिलाने का किया वादा

locationबलरामपुरPublished: Nov 27, 2019 10:21:14 am

बलरामपुर में नेत्रहीन दिव्यांग परिवार एक आवास के लिये दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।

नेत्रहीन दिव्यांग परिवार आवास के लिये ठोकरें खाने को मजबूर, डीएम ने पीएम आवास दिलाने का किया वादा

नेत्रहीन दिव्यांग परिवार आवास के लिये ठोकरें खाने को मजबूर, डीएम ने पीएम आवास दिलाने का किया वादा

बलरामपुर. बलरामपुर में नेत्रहीन दिव्यांग परिवार एक आवास के लिये दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। पति-पत्नी जन्म से ही अन्धे हैं और किसी तरह भिक्षा मांगकर अपना जीवन यापन करते हैं। गैंसडी क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर फूस की झोपड़ी में आशियाना बनाकर रहने वाले कल्लू और उनकी पत्नी जानकी के दो मासूम बच्चे भी हैं। तीन साल पहले इन लोगों ने इक अदद आवास के लिये जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी लेकिन इस दिव्यांग दम्पति की आस पूरी नहीं हो सकी। आंख न होने से दुनिया न देख पाने वाले इस लाचार दम्पत्ति को भी सिस्टम ने किनारे कर दिया। फिर एक अन्य दिव्यांग युवक बिहारी लाल ने इस दिव्यांग दम्पत्ति को आवास दिलाने का बीड़ा उठाया। काफी दौड़-भाग करने के बाद यह दिव्यांग दम्पत्ति को लेकर डीएम कृष्ण करुणेश से मिला।

डीएम ने इस दम्पति को प्रधानमंत्री आवास दिलाने का वादा किया। इस दिव्यांग दम्पत्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में डाल दिया है। जब तक बजट का आवंटन नहीं होता है तब तक इस दिव्यांग दम्पत्ति को कांशीराम शहरी आवास योजना में रहने की व्यवस्था की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो