मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण पर छात्राओं के साथ महिला आयोग ने की चर्चा
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्या/सचिव श्रीमती सुनीता तुलसीपुर भ्रमण के दौरान दीप नारायण सिंह महाविद्यालय तुलसीपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण पर छात्राओं के साथ गोष्ठी व परिचर्चा की।

बलरामपुर. महिला आयोग की सदस्या/ सचिव सुनीता बंसल बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित दीप नारायण सिंह डिग्री कॉलेज पहुँची। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्या/सचिव श्रीमती सुनीता तुलसीपुर भ्रमण के दौरान दीप नारायण सिंह महाविद्यालय तुलसीपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण पर छात्राओं के साथ गोष्ठी व परिचर्चा की। महिला आयोग की सदस्या ने छात्राओं को अभ्युदय योजना के बारे में जानकारी दी।मिशन शक्ति के तहत महिलाओं छात्राओं को हर परिस्थिति में डटकर सामना करने की प्रेरणा दी । और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इसके अलावा मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, महिला हेल्प डेस्क, हेल्पलाइन नंबर जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, एंबुलेंस सेवा 108, चाइल्ड नंबर 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, पुलिस आपातकालीन सेवा डायल 112 के बारे में पूरी जानकारी दी। और बताया की किसी भी परिस्थितियों में इन नंबरों का इस्तेमाल करके अपने आप को बचाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने गनवरिया ग्रामसभा पहुंचकर जनसुनवाई करते हुए महिलाओं की शिकायतों को सुना व शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्रामीण महिलाओं से सरकार से मिलने वाली सुविधाओं राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, स्वास्थ्य योजनाएं स्वास्थ्य बीमा शिक्षा सहित सभी योजनाओं की जानकारी दी। सदस्य सुनीता बंसल ने कैंप लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए निर्देश दिए साथ ही कानून की जानकारी देने के लिए भी एक कैंप लगाने का निर्देश। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विनोद सिंह, सीओ वरुण मिश्र, कॉलेज प्राचार्य डॉ पवन शर्मा, बृजेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश कुमार, सीडीपीओ नीलम कश्यप, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, अधीक्षक सुमन सिंह चौहान, सहित आंगनबाड़ी आशा और ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।
अब पाइए अपने शहर ( Balrampur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज