बलरामपुर

पुलिस अधीक्षक ने किया यातायात माह का शुभारंभ, फ्री में बांटे गये हेलमेट

1 नवंबर से 30 नवंबर तक पूरे प्रदेश में यातायात माह मनाया जाता है।

बलरामपुरNov 05, 2018 / 12:17 pm

आकांक्षा सिंह

पुलिस अधीक्षक ने किया यातायात माह का शुभारंभ, फ्री में बांटे गये हेलमेट

बलरामपुर. 1 नवंबर से 30 नवंबर तक पूरे प्रदेश में यातायात माह मनाया जाता है। जनपद बलरामपुर में को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने यातायात माह का शुभारंभ किया जो एक महीने तक चलेगा। यातायात कार्यालय का भी लोकार्पण पुलिस अधीक्षक द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा निशुल्क हेलमेट का भी वितरण किया गया।

यातायात माह के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए एसपी राजेश कुमार ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने संदेश दिया कि लोग स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और तमाम कठिनाइयों से बचें। उन्होंने बाइक चालकों को हेलमेट प्रदान करते हुए अपील किया कि कभी भी बगैर हेलमेट बाइक ना चलाएं । चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट अवश्य लगाएं और निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें तथा सुरक्षित यात्रा का आनंद ले। उप संभागीय परिवहन अधिकारी फदीदुद्दींन ने कहा के यातायात के नियमों का पालन न करने के कारण भारत पूरे विश्व में दुर्घटनाओं के मामले में पहले स्थान पर है। पूरे विश्व में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं मैं मौत का लगभग 45ः दुर्घटनाएं मौतें अकेले भारत में हो रही है । उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में लगभग साढे तीन लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवांते हैं.भारत में लगभग एक लाख सैंतालीस हजार लोगों की मौत विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में हो रही है। प्रत्येक 4 मिनट में एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो रही है । उन्होंने कहा कि सबसे अधिक मौतें पैदल चलने वाले व्यक्तियों की हो रही है जिसका आंकड़ा 60% है । 30% मौत बाइक दुर्घटनाओं में होती है तथा भारी वाहनों से केवल 10% मौतें हो रही हैं ।इससे साबित होता है की पैदल चलने वाले लोग ज्यादा लापरवाही बरत रहे हैं । उन्होंने अपील की की पैदल चलने के लिए सड़कों पर ना चल कर फुटपाथ पर ही चले । यह आंकड़ा काफी चिंता का विषय है जिसे हम सावधानी अपनाकर दूर कर सकते हैं । एआरटीओ प्रवर्तन भगवान प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि यातायात नियमों का पालन ना करके लोग स्वयं तो अपना जान जोखिम में डालते ही हैं दूसरे लोगों का भी जान जोखिम में डाल देते हैं । इसलिए जरूरी है कि यातायात नियमों का पालन किया जाए । बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने तथा फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट जरूर बांधे । उन्होंने एक दोहा के माध्यम से भी संदेश देने की कोशिश की ।

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में यातायात माह मनाए जाने के उद्देश्यों पर जानकारी दी तथा कहा कि इस माह के दौरान पुलिस विभाग विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगा लेकिन यह जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करें । स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरे को भी सुरक्षित रहने दे । कार्यक्रम में मीडिया की ओर से सर्वेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह जरूरी नहीं है कि हम सावधान हैं तो आने वाला भी सावधान ही होगा । तमाम दुर्घटनाएं दो दूसरों की असावधानियों से हो रही हैं इसलिए जरूरी है कि सामने वाला भी सावधान रहें । उन्होंने कुछ उत्तेजक डिवाइसों का जिक्र करते हुए पुलिस अधीक्षक से अपील की कि ऐसे डिवाइसों को तत्काल बंद कराया जाना चाहिए जो बुलेट मोटरसाइकिल में लगाए जा रहे हैं और उससे पटाखों जैसी आवाज में निकलती हैं इन आवाजों से लोग भ्रम में पढ़ते हैं और अफवाहें भी फैल सकती हैं । कार्यक्रम का सफल संचालन पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी सिंह ने किया ।

Home / Balrampur / पुलिस अधीक्षक ने किया यातायात माह का शुभारंभ, फ्री में बांटे गये हेलमेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.