scriptगन्ना किसानों के लिये योगी सरकार का बड़ा फैसला, भुगतान के लिए दिए 2619 करोड़ | yogi govt pay 2619 million for sugar mills in up | Patrika News

गन्ना किसानों के लिये योगी सरकार का बड़ा फैसला, भुगतान के लिए दिए 2619 करोड़

locationबलरामपुरPublished: Dec 01, 2018 09:32:12 am

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है।

balrampur

गन्ना किसानों के लिये योगी सरकार का बड़ा फैसला, भुगतान के लिए दिए 2619 करोड़

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम योगी ने भुगतान अतिशीघ्र करने का निर्देश देते हुए कहा था कि उनकी सरकार के लिए गन्ना किसानों का हित सर्वोपरि है। गन्ना विभाग ने किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए शुक्रवार को 2619 करोड़ रुपये के सॉफ्ट लोन का भुगतान कर दिया। सरकार के इस फैसले से 44 चीनी मिलों का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान हो गया है। इसमें बलरामपुर समूह की मिलों को 365.08 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। सॉफ्ट लोन के लिए शेष चीनी मिलों के दावों का परीक्षण किया जा रहा है।

चीनी मिलों को 4000 करोड़ रुपये के सॉफ्ट लोन का प्रावधान

राज्य सरकार ने गन्ना मूल्य भुगतान के लिए अनुपूरक बजट में चीनी मिलों को 4000 करोड़ रुपये के सॉफ्ट लोन का प्रावधान किया था। यह रकम निजी क्षेत्र की मिलों को पेराई सत्र 2017-18 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए राष्ट्रीयकृत, अनुसूचित, व्यावसायिक एवं उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जानी थी।

गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि पेराई सत्र 2017-18 में खरीदे गए गन्ने की मात्रा के सापेक्ष 4.50 प्रति क्विंटल की दर से चीनी मिलों को लगभग 430 करोड़ की धनराशि दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि संबंधित उप गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी यह राशि एस्क्रो एकाउंट के माध्यम से किसानों के खाते में तत्काल हस्तांतरित कराएंगे। इसका उपयोग भी गन्ना मूल्य भुगतान के लिए होगा।

बलरामपुर समूह को सर्वाधिक 365 करोड़ ऋण

– द्वारिकेश समूह की मिलों को 134.48 करोड़
– बलरामपुर समूह की मिलों को 365.08 करोड़
– उत्तम समूह को 101.31 करोड़
– बिडला समूह को 257.13 करोड़
– त्रिवेणी समूह को 364 करोड़
– डालमिया समूह को 150.07
– धामपुर समूह को 266.22 करोड़
– डीएससीएल को 201.73
– दौराला को 54.24 करोड़ का ऋण दिया गया है
– टिकौला समूह की चीनी मिलों को 5.69 करोड़ रुपये ऋण
– बिसवां को 31.52
– मोतीनगर को 47.76 करोड़
– एचएल पीलीभीत को 67.86 करोड़
– ऐरा को 118.94 करोड़
– नवाबगंज को 53.49 करोड़
– सेवरही को 365.08 करोड़
– न्योली को 34.36 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो