सोमवार रात डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से बांदा मंडल कारागार का औचक निरीक्षण किया था। मुख्तार अंसारी की खातिरदारी और गंभीर अनियमितताएं मिलने, निरीक्षण में सहयोग न कर बाधा पहुंचाने के प्रथम दृष्टया दोषी डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह, मुख्तार बैरक के बाहर सुरक्षा में तैनात चार बंदी रक्षकों के बॉडी कैम न लगाए होने पर निलंबन की रिपोर्ट शासन को भेजी थी। इसपर उप महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं की ओर पांचों को निलंबित किया गया था। मंगलवार शाम डीआईजी जेल ने बांदा मंडल कारगार का निरीक्षण किया। दूसरे दिन यहां के जेलर सहित 28 कर्मचारियों के बयान लिए। जिसकी रिपोर्ट लखनऊ में शासन को सौंपेंगे। प्रभारी जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि कारगार की सुरक्षा-व्यवस्था और टाइट की गई है। मुख्तार की बैरक के बंदी रक्षक बदल दिए गए हैं। मुख्तार को लेकर अब तक कोर्ट से आए आदेश का रिव्यू किया गया जा रहा है। जेल मैन्युअल के हिसाब से भोजन और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें