scriptचार सीटों पर भाजपा ने बनाई बढ़त, एक-एक सीट पर आप-सपा और निर्दलीय प्रत्याशी आगे | banda tindwari up civic election 2017 live result update | Patrika News
बांदा

चार सीटों पर भाजपा ने बनाई बढ़त, एक-एक सीट पर आप-सपा और निर्दलीय प्रत्याशी आगे

चार सीटों पर भाजपा ने बनाई बढ़त, एक पर निर्दलीय तो एक सीट पर समाजवादी पार्टी आगे

बांदाDec 01, 2017 / 02:14 pm

Hariom Dwivedi

bjp candidate wins mayor chunav in sharanpur
बांदा. बांदा जिले की दो नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतगणना चल रही है। तीन चरण के रुझानों में नगर पंचायत बबेरू से बसपा के लक्ष्मीनायण गुप्त आगे चल रहे हैं, दूसरे नंबर पर भाजपा के विजयपाल सिंह चल रहे हैं। बांदा नगरपालिका से समाजवादी पार्टी के मोहन साहू आगे चल रहे हैं। तिंदवारी से आप प्रत्याशी मुन्नी देवी, मटौंध से कांग्रेस के सुधीर सिंह और अत्तरा से निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
पोस्टल बैलट की गिनती में भाजपा अव्वल
प्रदेश के सोलह नगर निगमों में पोस्टल बैलट की गिनती में सभी 16 नगर निगम में भाजपा ही आगे रही। इलाहाबाद में अभिलाषा गुप्ता, कानपुर में प्रमिला पाण्डेय, लखनऊ में संयुक्ता भाटिया , अलीगढ़ में राजीव अग्रवाल, मुरादाबाद में विनोद अग्रवाल, वाराणसी में मृदुला जायसवाल और गोरखपुर में सीताराम जायसवाल को पोस्टर बैलट के मतों में 70 फीसदी से ज्यादा मत हासिल हुए। पोस्टल बैलट की लड़ाई में भाजपा की जीत को सरकारी कर्मचारियों के बीच भाजपा की स्वीकार्यता के रूप में देखा गया है।
79113 नेताओं का भाग्य तय करेगा यूपी की सियासत
निकाय चुनावों में 16 नगर निगम समेत 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों के प्रमुखों के साथ-साथ पार्षदों/सभासदों के पदों के नतीजे यूपी की सियासत की दिशा तय करेंगे। निकाय चुनावों ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में चारो खाने चित हुई बसपा और पार्टी सुप्रीमो मायावती को नई ऊर्जा से लबरेज किया है। तीन चरणों में हुए निकाय चुनावों में कुल 79,113 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। मतगणना सभी 75 जिलों के 334 केंद्रों पर जारी है। गौरतलब है कि तीन चरणों की वोटिंग में कुल मिलाकर 52.50 फीसदी मतदान हुआ था।
11200 टेबल पर 56 हजार कर्मचारी
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी नतीजों को जल्द सामने लाने के लिए पुख्ता इंतजार किए हैं। प्रदेश के 334 मतगणना स्थानों पर 11,200 टेबल पर 56 हजार कर्मचारी मुस्तैद किए गए हैं। मेयर और अध्यक्ष पद के लिए 6 हजार मतगणना टेबल, जबकि पार्षद और सभासदों के पदों के लिए 5,200 टेबल पर गिनती जारी है। चुनाव के नतीजे मतगणनास्थल से ही आयोग की वेबसाइट (http://sec.up.nic.in) पर अपलोड करने की व्यवस्था है। इसके बाद आयोग की वेबसाइड से प्रमाणपत्र की कॉपी निकालकर आरओ की हस्ताक्षर के बाद वापस वेबसाइट पर स्कैन करके अपलोड करने का इंतजाम पहली मर्तबा हुआ है। मतगणना पर नजर रखने के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही वेबकास्टिंग कराई जा रही है।
वेबसाइट व मोबाइल एप से मिलेंगे सभी नतीजे
राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (http://sec.up.nic.in) पर रिजल्ट लाइव देखने की सुविधा भी मिली। इसके अलावा स्टेट इलेक्शन कमीशन यूपी नाम से मोबाइल एप के जरिये भी परिणाम उपल्बध रहे। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर पार्टी आधारित रिजल्ट के साथ-साथ डैशबोर्ड पर 75 जिलों के पदों का विवरण भी मुहैया मिला। गौरतलब है कि पहले चरण में 52.59 फीसदी, दूसरे चरण में 49.30प्रतिशत और तीसरे चरण में 58.72 मतदान हुआ था।

Home / Banda / चार सीटों पर भाजपा ने बनाई बढ़त, एक-एक सीट पर आप-सपा और निर्दलीय प्रत्याशी आगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो