Banda Weather: बिना बरसे ही निकल गए बदरा, जाने अब कब होगी बारिश
बांदाPublished: Aug 07, 2023 05:17:44 pm
UP WEATHER : बांदा में मानसून की वर्षा की सभी स्थितियां बनने के बावजूद भी वर्षा नहीं हुई। Csa की माने तो 7 अगस्त देर रात से तेज बारिश होने की संभावना है।
UP WEATHER : बांदा में मानसून की वर्षा की स्थितियां बनने के बावजूद इंद्रदेव रूठे हुए हैं। दो दिनों से लगातार आसमान में बादल छाए रहने के बाद भी बादल बगैर बरसे चुपके से निकल गए। हालांकि, मौसम विभाग को अभी भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है।