Up Mansoon alert : यूपी के बांदा,महोबा में काले बादल के साथ धूप के आसार,जाने कब होगी बारिश
बांदाPublished: Jul 16, 2023 08:02:02 am
Up mansoon alert: यूपी के कई जनपदों में अच्छी बारिश हो रही है। वहीं आज रविवार को बांदा में दिन भर हल्की बदली के साथ बारिश होने की संभावनाएं हैं। बता दे की कल बांदा में हल्की बारिश हुई थी। साथ ही हल्की धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को खूब सताया। अब मौसम विभाग की तरफ से फिर से अलर्ट जारी हुआ है।


Up Mansoon alert : यूपी के बांदा,महोबा में काले बादल के साथ धूप के आसार,जाने कब होगी बारिश
उत्तर प्रदेश के बांदा,महोबा में आज सुबह से मौसम साफ रहेगा । और धूप निकलने की पूरी संभावनाएं है। वही देर शाम तक छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है। बादल गरजने की भी जानकारी मिल रही है। पूरब और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। आज 16 जुलाई रविवार को तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं का असर दिखाई पड़ेगा। जोरदार बारिश होने की उम्मीद है। आज रात को भी बारिश होने की अधिक संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आकाशीय बिजली भी गिरने का भी खतरा बना हुआ है। खेत पर काम करने वाले किसानों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।