Banda News: अब ना रहेंगे और ना किसी से बोलेंगे, सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गई 9वीं की छात्रा
बांदाPublished: Jun 24, 2023 07:07:15 pm
Banda News : यूपी के बांदा जिले में 14 वर्षीय किशोरी ने अज्ञात कारणों के चकते घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। बता दे की घटना उस वक्त की है। जन माता-पिता बेटी को घर में छोड़ बैंक गए हुए थे। और शाम को घर लौटे तो बेटी फांसी के फंदे से झुलती मिली थी।


Banda News: अब ना रहेंगे और ना किसी से बोलेंगे, सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गई 9वीं की छात्रा
बेटी के शव को देखकर माता पिता दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो कमरे में एक कागज पर लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में लिखा था की। "अब ना रहेंगे और ना किसी से बोलेंगे, हम किसी की वजह से अपनी जान नही दे रहे। मुझे माफ कर देना मेरी प्यारी मम्मी"।