scriptClass 9 student commits suicide by hanging herself by writing suicide note in Banda | Banda News: अब ना रहेंगे और ना किसी से बोलेंगे, सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गई 9वीं की छात्रा | Patrika News

Banda News: अब ना रहेंगे और ना किसी से बोलेंगे, सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गई 9वीं की छात्रा

locationबांदाPublished: Jun 24, 2023 07:07:15 pm

Submitted by:

Vikash Kumar

Banda News : यूपी के बांदा जिले में 14 वर्षीय किशोरी ने अज्ञात कारणों के चकते घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। बता दे की घटना उस वक्त की है। जन माता-पिता बेटी को घर में छोड़ बैंक गए हुए थे। और शाम को घर लौटे तो बेटी फांसी के फंदे से झुलती मिली थी।

Banda News: अब ना रहेंगे और ना किसी से बोलेंगे, सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गई 9वीं की छात्रा
Banda News: अब ना रहेंगे और ना किसी से बोलेंगे, सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गई 9वीं की छात्रा
बेटी के शव को देखकर माता पिता दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो कमरे में एक कागज पर लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में लिखा था की। "अब ना रहेंगे और ना किसी से बोलेंगे, हम किसी की वजह से अपनी जान नही दे रहे। मुझे माफ कर देना मेरी प्यारी मम्मी"।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.