बांदा महिला अस्पताल में लगी भीषण आग, मचा हड़कम्प
जिले के महिला अस्पताल के महिला वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गयी।

बांदा. जिले के महिला अस्पताल के महिला वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया । एहतियातन महिला मरीजों को वार्ड से बाहर निकाल सुरक्षित वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया । अस्पताल कर्मियों बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझाने असफल रहे । जिसके बाद मौके पर पहुँची अग्नि-शमन की गाडी ने आग पर काबू पाया ।इस घट्ना में किसी के भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है और सभी मरीज सुरक्षित हैं ।
आज बाँदा महिला जिला अस्पताल के महिला वार्ड में अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी । आग लगते ही अस्पताल में भगदड़ मच गयी । अस्पताल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं भुझ पाई, जिसपर अग्नि-शमन की गाडी को सूचना दी गयी । मौके पर पहुँची दमकल गाडी ने आग पर काबू पाया । वही इस आगजनी के तुरंत बाद सुरछा की दृस्टि से महिला मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया । फिलहाल इस घटना में कोई भी अनहोनी नहीं हुई है और ना ही कोई घायल हुआ है । इस घटना के बारे में अग्नि-शमन अधिकारी ने बताया की उन्हें बाँदा के महिला जिला अस्पताल में आग लगने सूचना फ़ोन पर मिली लथी, जिसपर हम लोग अस्पताल पहुँचे व आग पर काबू पाया । वही महिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. उषा सिंह ने बताया कि वार्ड की छत में वायरिंग के आसपास सूखी लकड़ियां पड़ी हुई थीं जिसमें शार्ट सर्किट से आग लग गयी और वह पूरे इलाके में फैलने लगी । फायर ब्रिगेड को तुरंत आग लगने की सूचना दी गयी और मौके पर लगे अग्नि-शमन कर्मियों की मदद से मेडिकल स्टाफ आग बुझाने की कोशिशों में लग गया । फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही अस्पताल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था । आग से अस्पताल की छत को हल्का नुकसान पहुंचा है और किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और ना ही कोई भी घायल हुआ है । महिला सीएमएस ने बताया की आग लगने के तुरंत बाद ही महिला मरीजों को दूसरे वाइड में शिफ्ट कर दिया गया था । साथ ही हमारे अस्पताल में अग्नि-शमन यंत्र पहले से ही मौजूद था और इसके लिए कर्मचारी को ट्रेनिंग भी दी गयी थी, आज अस्पताल कर्मी ने आग को बुझाकर बड़ी अनहोनी को रोका है ।
अब पाइए अपने शहर ( Banda News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज