Mafia Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी बांदा जेल में किसे देखकर डर गया? बताया जान का खतरा
बांदाPublished: May 23, 2023 08:23:33 am
Mafia Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी ने बांदा जेल में अपनी जान का खतरा बताया। मुख्तार के अधिवक्ता ने MP-MLA कोर्ट में अर्जी लगाई। आरोप है कि कुछ लोग तीन बार बिना यूनिफार्म बैरक मेें घुसे।


माफिया मुख्तार अंसारी ने बांदा जेल में जान का खतरा बताया।
अवधेश राय हत्याकांड में 19 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्तार अंसारी की पेशी हुई थी। उन्होंने कोर्ट को घटना के बारे में बताया था। अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में अर्जी भी लगाई। आरोप लगाया कि 1 अप्रैल, 19 अप्रैल और 19 मई को पेशी से पहले सुबह 10 बजे सादे कपड़ों में कुछ लोग जेल पह़ुंचे।