scriptपॉलीथिन के विरोध में चलाया अभियान, जब्त की गई कई किलो प्लास्टिक | polythene ban abhiyan on banda up hindi | Patrika News

पॉलीथिन के विरोध में चलाया अभियान, जब्त की गई कई किलो प्लास्टिक

locationबांदाPublished: Jul 19, 2018 01:22:09 pm

उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

banda

पॉलिथीन के विरोध में चलाया अभियान, जप्त की गई कई किलो प्लास्टिक

बांदा. उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 50 माइक्रॉन से पतली पॉलिथिन पर प्रतिबंध लग गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंडल मुख्यालय को चार जोन में विभाजित कर टीमें गठित की गई है जिसमे बांदा जिले के सभी तहसीलों में भी इस अभियान के तहत नगर पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दुकानों में छापेमार कार्रवाई की गयी व दुकानों से लगभग 170 किलो से भी ज्यादा पालीथीन जप्त की गयी। दोबारा ना इस्तेमाल करने की और हिदायद दी गयी, साथ ही पॉलिथीन दोबारा इस्तेमाल पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गयी।

सरकार के पालीथीन पर प्रतिबन्ध लगने के बाद बाँदा जिले के सभी तहसीलों में भी नगर पालिका, नगर पंचायतों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंडल मुख्यालय को चार जोन में विभाजित कर टीमें गठित की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट व नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में शहर भर में अभियान चलाया गया व जिसमें लगभग 50 किलो से भी पालीथीन जप्त की गयी। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों को हिदायत दी है कि यदि दोबारा प्रतिबंधित पॉलीथिन पाई जाएगी तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नरैनी, अतर्रा, बबेरू, तिंदवारी आदि क्षेत्रों में भी नगर पालिका व नगर पंचायत की टीम ने पुलिस से मिलकर दुकानों में छापेमार कार्रवाई की, जिसमें कई किलो पालीथीन जप्त की। पूरे जिले की दुकानों में छापेमार कर कार्रवाई में लगभग 170 किलो पालीथीन जप्त की गयी है।

आपको बता दें की मंडल मुख्यालय में करीब दो लाख से भी ज्यादा की आबादी है। अगर हम आकड़ो की बात करें तो यहां प्रति व्यक्ति 500 ग्राम कचड़ा निकलता है, जिसमें 50 ग्राम कचड़ा पॉलीथिन व प्लास्टिक का होता है। 15 जुलाई 2018 से सरकार ने प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशित सामग्री के उपयोग, विनिर्माण, विक्रय, वितरण व भंडारण को प्रतिबंधित कर दिया है, जिसके प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर टीमें गठित की गई है। प्रथम जोन में शहर के कचहरी से चिल्ला रोड, झील का पुरवा, सुदामा पुरवा व महोबा रोड की जिम्मेदारी अनिल गंगवार अवर अभियंता विकास प्राधिकरण, ओमपाल, सह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, चौकी प्रभारी सिविल लाइन को सौपी गई है । द्रितीय जोन, कालू कुआं से तदवारी रोड, चिल्ला रोड, कालू कुआं से राण प्रताप चौक तक की जिम्मेदारी शैलेंद्र कुमार, अविनाश अवर अभियंता विकास प्राधिकरण, सौरभ उत्तम खाद्य सुरक्षा अधिकारी, संतोष राठौर जेई नगर पालिका परिषद, श्रीकांत ड्रग इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज कालू कुआं को सौपी गई है । तृतीय जोन नरैनी रोड, महेश्वरी

देवी, छावनी, बाबूलाल चौराहा, मुख्य डाकघर, शंकर गुरू चौराहा, सराय, अलीगंज जिला परिषद चौराहा तक की जिम्मेदारी एसबी त्रिपाठी, एमयू खान, सत्येंद्र कुमार अवर अभियंता विकास प्राधिकरण, मधुराज राजस्व निरीक्षक, राकेश विश्वकर्मा, जेई नगर पालिका परिषद, ओमवीर सह सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद, चौकी इंचार्ज बाबू लाल चौराहा अलीगंज को सौपी गई है । इसी प्रकार चतुर्थ जोन बलखंडी नाका से कटरा, छाबी तालाब, कैलाशपुरी, छोटी बाजार, मर्दननाका, नवाब टैंक, नरैनी रोड तक की जिम्मेदारी डीके मित्तल, नसीम अवर अभियंता विकास प्राधिकरण, शिरीष ¨सह एई नगर पालिका परिषद, लाल साहब मलेरिया अधिकारी, सुरेंद्र कर अधीक्षक नगर पालिका परिषद, चौकी इंचार्ज बलखंडी नाका को सौपी गई है ।

ट्रेंडिंग वीडियो