रमजान के महीने की इबादत को इस्लामी जगत मे खास फजीलत हासिल है और माहे रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा रमजान के तौर पर मुसलमान देखता है और इस दिन खास जोश के साथ इबादत करता है । बाँदा मे भी आज नवाबी जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों मे हजारों मुसलमानों ने एक साथ नमाज़ अदा की और मुल्क की तरक्की और हिफाजत के लिये अपने रब से दुआएं माँगी । इस प्रशाशन के आदेश का पालन करते हुए इस बार जुमा की नमाज सड़क पर नही हुई बल्कि जमा मस्जिद के बगल बने ग्राउंड पर की गई । साथ की किसी भी धुवनि प्रदूषण का भी इस्तेमाल नहीं किया गया ।
वही पुलिस के आला अधिकारी शहर में गश्त करते नजर आए। एसपी, एएसपी, सीओ सिटी शहर कोतवाल के साथ पुलिस बल जगह जगह गस्त करते दिखा । जिले की सभी जगह शांति पूर्ण तरीके से अलविदा की नमाज अदा की गई। वही हर जगह पर सिटी मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देश पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया.