script

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन, 190 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

locationबांदाPublished: Jan 22, 2020 11:23:15 am

जिले के बबेरू कस्बे के एक पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन, 190 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन, 190 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

बांदा. जिले के बबेरू कस्बे के एक पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 190 जोड़ों की शादी कराई गई। इस विवाह कार्यक्रम का आयोजन बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा की अध्यछता में संपन्न हुआ। वहीं इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम पर कृषि राज्य मंत्री व लोक निर्माण मंत्री ने पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।

मामला बांदा जनपद के बबेरू कस्बे के सुकदेव सिंह पीजी कॉलेज का है जहां पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन बबेरु विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, एवं कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बाँदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल रहे । इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम पर कुल 190 जोड़ों की शादी कराई गई जिसमें से एक जोड़ा मुस्लिम समुदाय का भी रहा, जिसमें पंडित देवकीनंदन मिश्र जी के मंत्र उच्चारण के साथ सभी शादी संपन्न कराई गई । इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम पर जिलाधिकारी हीरालाल, बाँदा-चित्रकूट सांसद आर के पटेल, बबेरु खंड विकास अधिकारी प्रभात कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे तथा सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा ।

ट्रेंडिंग वीडियो