पेड़ पर लटकता मिला महिला का शव, पुलिस कर रही जांच
जिले में महिलाओ पर बढ़ते अत्याचार का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है ।

बाँदा. जिले में महिलाओ पर बढ़ते अत्याचार का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है । कमासिन थाना क्षेत्र में एक नव विवाहिता का शव आज पास के जंगल में पेड़ पर लटकता मिलने से गांव में सनसनी फैल गई । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना-स्थल की जांच के साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया । वही विवाहिता के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है !
बतादें कि कमासिन थाना क्षेत्र के मर्का डेरा में 22 वर्षीय चुनिया का शव पास के पेड़ से लटकता मिला है । मृतिका का विवाह मर्का डेरा निवासी बिन्दा से दो वर्ष पूर्व हुआ था । शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष पैसों की मांग करते थे जिसको लेकर अक्सर मृतका से विवाद होता था । मृतका के पिता का कहना है कि कुछ दिनों से ससुराल पक्ष वाले पैसे की मांग कर रहे थे, जो कि वह देने में असमर्थ थे, दो दिन पहले मृतिका के ससुर से फ़ोन पर किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी थी । वही कल ससुराल पक्ष से विवाहिता की आत्महत्या सूचना मिली । मृतिका के पिता का कहना है कि मेरी बेटी को मार पीट करके हत्या कर पेड़ पर लटका दिया गया है । वही इस घटना के बारे मृतिका के भाई का कहना है कि उनकी बहन की शादी हुई तभी से मामूली सी बात पर विवाद होता था जहाँ दो दिन पहले मृतिका का फ़ोन आया था जिसमे बताया था कि मेरे साथ मारपीट करते हैं औऱ जान से मारने की धमकी देते है ! जब मृतिका के भाई ने बहन के ससुराल फ़ोन लगाया तो कोई उत्तर नही मिला, जिससे कल सूचना मिली कि शव पास के जगंल पर लटका है, जिसमे भाई का कहना है कि पहले मारपीट करके शव को पेड़ पर लटका दिया है । इस पूरी घटना बारे में सीओ बबेरू ओमप्रकाश कहना है कि मौके पर जाकर के जंगल पर लटकते हुए शव की स्थिति के आधार पर जांच पड़ताल की गई है ! सीओ बबेरू कके मने तो यह हत्या नहीं आत्महत्या है ! कहा की मृतिका की लाश को पोस्ट-,मार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जायेगी ।
अब पाइए अपने शहर ( Banda News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज