scriptदिल दहला देने वाला सड़क हादसे ने ली तीन लोगों की जान, सामने आई दर्दनाक तस्वीरें | three died in banda road accident | Patrika News

दिल दहला देने वाला सड़क हादसे ने ली तीन लोगों की जान, सामने आई दर्दनाक तस्वीरें

locationबांदाPublished: Dec 10, 2017 04:35:27 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

दिल दहला देने वाला सड़क हादसे ने ली तीन लोगों की जान, सामने आई दर्दनाक तस्वीरें

accident

accident

बांदा. उत्तर प्रदेश में पिछले लगातार पड़ रहे घने कोहरे की वजह से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं इसके कहर से कईयों की जान चली गई। रविवार को भी कई जिलों में सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी रही। जिसकी वजह से बांदा में तिंदवारी के एक ढाबे के पास सड़क पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से कार टकरा गई। हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया गया है। हादसा धुंध के कारण हुआ। दोनों भाई रानीगंज प्रतापगढ़ के रहने वाले थे।
तिंदवारी थाने से महज आधा किमी. दूर रविवार तड़के पांच बजे बांदा-फतेहपुर रोड पर यह भीषण हादसा हुआ। रानीगंज प्रतापगढ़ से कार से दमन गुजरात जा रहे लोगों की गाड़ी तिंदवारी कस्बे में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस सड़क हादसे में दो सगे भाई अक्षय सोनी (34) पुत्र अोमप्रकाश व राजू सोनी (32) पुत्र अोमप्रकाश तथा सूरज (32) निवासी दमन गुजरात की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को कानपुर रेफर किया गया है।
बता दें कि ट्रक एख दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जिससे यह कार टकरा गई। तेज रफ्तार से आ रही कार ट्रक से आ भिड़ी। जिसके चलते मौके पर ही तीनों की मौत हो गई अौर दो घायल हो गए।
शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

भाई अक्षय व राजू दोनो सगे भाई गुजरात में रहकर केले का कारोबार करते थे। दोनो भाई साथी विनय सोनी की बहन की शादी में शामिल होने आए थे। चार दिसंबर को शादी में शामिल हो कर वापसी कर रहे थे । पुलिस ने तीनों मृतकों के घरवालों को सूचना दे दी है। सूचना पाते ही घर में रोना धोना शुरू हो गया। वहीं तीसरे मृतक सूरज के घर का पता करने में जुटी हुई है।
कार को काटकर निकाला गया बाहर

इस सड़क हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । कार में बैठे पांच लोग फंसे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसआई,कांस्टेबल ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को काटकर सभी को बाहर निकाला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो