चिल्ला थाना क्षेत्र के गौसीपुर निवासी गफ्फार का 19 वर्षीय बेटा हसन, हनीफ का बेटा साहिल, मंसूर उर्फ कल्लू का पुत्र तनवीर दोस्तों ओवैस, सोफियान, हमजा और अरबाज के साथ ईद मनाने के बाद बुधवार दोपहर बाद यमुना नदी नहाने गए थे। साथ में मजरे के दो बच्चे भी थे। नहाने के दौरान हसन, साहिल और तनवीर के बीच तैरकर नदी पार करने की शर्त लग गई। तीनों ने एक साथ नदी में तैरना शुरू कर दिया और काफी दूर निकलने के बाद तीनों थक गए और गहराई में डूबने लगे। उन्हें देखकर किनारे पर नहा रहे दोस्त घबरा गए और दौड़कर मछली पकड़ने वालों से मदद मांगी। मछुवारों ने नाव लेकर नदी में तीनों की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे तक तीनों की तलाश होती रही लेकिन कुछ पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें
स्कूल बस के नीचे आया छह साल का छात्र, मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
तीन घंटे बाद परिजनों को मिली सूचना
देर शाम गांव पहुंचे साथियों ने शादीमदनपुर ग्राम प्रधान इरशाद अली को जानकारी दी। उन्होंने गांव वालों को जानकारी दी तो अफरा तफरी मच गई। स्वजन और गांव वाले नदी किनारे पहुंच गए और इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी आ गई। थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में तीनों युवकों की तलाश शुरू कराई लेकिन रात तक कोई पता नहीं चला। युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया है। इसके बाद तीनों की लाश मिली।
यह भी पढ़ें