बांदा

आचार संहिता के दौरान पुलिस ने असलहा और गांजे के साथ युवकों को किया अरेस्ट, करने जा रहे थे यह काम

आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए कितनी होगी गांजे की कीमत

बांदाMar 29, 2019 / 04:07 pm

Neeraj Patel

बांदा. प्रभावी आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए अपराध व अपराधी पर नियंत्रण रखने के लिए जिले के पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह चेकिंग अभियान करके आम जनमानस तथा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया है। इसी क्रम में आज वाहन चेकिंग के दौरान दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को 50 किलो गांजा, नाजायज तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 18 से 20 लाख रुपए तक मानी जा रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला

सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए जिले के पुलिस प्रशासन को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई। जब चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत बिसंडा तिराहे, गुरेह के पास एक लग्जरी गाड़ी बलेरो की चेकिंग की गई। चेकिंग में लग्जरी गाड़ी से 50 किलो गांजा और एक नाजायज तमंचा 315 बोर, साथ में दो जिंदा कारतूस सहित दो अंतर्जनपदीय युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों मे अशोक सिंह पुत्र रामऔतार सिंह निवासी भज्जू पुरवा और दूसरा अभियुक्त गोविंद पुत्र कल्लू साहू ,निवासी शंकर पुरवा कबरई जिला महोबा का है। पुलिस द्वारा इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

अंतर्जनपदीय युवक हुए गिरफ्तार

इस सफलता के बारे बांदा के अपर एसपी एल बी के पॉल ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए बांदा जनपद में विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत आज थाना देहात कोतवाली के थाना अध्यक्ष वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी चेकिंग के दौरान एक बलेरो गाड़ी से 50 किलो गांज, एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस सहित दो अंतर्जनपदीय युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अपर एसपी ने बताया कि गांजे की कुल कीमत अनुमानित 18 से 20 लाख तक होगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.